अंतरजिला साइबर फ्रॉड गिरफ्तार
फ्रॉड मामले में रानीगंज पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि
फ्रॉड मामले में रानीगंज पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि36- प्रतिनिधि, अररियाजिले में बैंक ग्राहकों के एटीएम फेरबदल कर साइबर फ्रॉड मामले में रानीगंज पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. हालांकि पीड़ित ग्राहक व मौजूद लोगों की तत्परता में साइबर फ्रॉड की गिरफ्तारी संभव हो सकी है. जिसमें एक आरोपित की गिरफ्तारी पुलिस ने की. साथ ही हिरासत में लिए गए आरोपित के निशानदेही पर एक अन्य साइबर फ्रॉड की गिरफ्तारी रानीगंज पुलिस ने की. इसकी जानकारी देते हुए एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विशेष जानकारी प्रेषित की है. जिसमें उन्होंने बताया कि रानीगंज थाना अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में बैंक ग्राहक रामपुर निवासी सैफअली के साथ छलपूर्वक उसके एटीएम कार्ड का फेरबदल करने का प्रयास कर रहा था. उसी क्रम में रानीगंज पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अंतरजिला साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपित सुपौल जिला के जदिया थाना अंतर्गत परसागढ़ निवासी ऋतिकेष कुमार सिंह उर्फ जानु सिंह को गत 16 दिसंबर सोमवार को हिरासत में लिया. साथ ही आरोपित से पूछताछ करने के दौरान व उसके शरीर की तलाशी लेने पर उसके पास से विभिन्न बैंको के 16 एटीएम कार्ड, एक मोबाइल व एक बाइक की चाबी बरामद की गई. उक्त साइबर फ्रॉड के आरोपी की गिरफ्तारी कर रानीगंज थाना कांड संख्या 560/24 के तहत गत 17 दिसंबर मंगलवार को अग्रेतर कार्रवाई की गयी. एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि कांड में पकड़ाये ऋतिकेष कुमार सिंह उर्फ जानु सिंह के निशानदेही पर नरपतगंज थाना के पिठौरा वार्ड संख्या 04 निवासी पुष्पक कुमार सिंह (31) पिता अमरेंद्र कुमार सिंह के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाकर उसे भी हिरासत में लिया गया. जिसकी जमा तलाशी के क्रम में दूसरे आरोपित पुष्पक कुमार सिंह के पास से 08 एटीएम कार्ड, 02 पेन कार्ड, 01 ड्राइवरी लाइसेंस, 02 मोबाइल सहित अन्य सामग्री की बरामदगी की गयी.
———–कचरे से उठ रहा धुआं, लोगों ने किया प्रदर्शन
:37-प्रतिनिधि, अररिया शहर के ओम नगर स्थित एबीसी नहर कोसी पुल के समीप नगर परिषद रोजाना शहर भर का कचरा डंप करता है फिर कचरे में आग लगा देता है. जिससे आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कचरे की धुआं से लोगों को हो रही परेशानी के कारण बुधवार को स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के कचरा ढोने वाली गाड़ी को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया, स्थानीय लोगों के साथ नगर परिषद वार्ड संख्या 7 के वार्ड पार्षद श्याम मंडल व नगर परिषद वार्ड संख्या 08 के पार्षद प्रतिनिधि राजेश पासवान ने डंप किये गये कचरे में आग लगने से उठ रहे धुएं से हो रहे लोगों को परेशानियों के बारे में बताते हुये कहा कि उन लोगों के द्वारा कई बार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र राज प्रकाश से कचरा डंप करने से वार्ड संख्या 8 व 7 के लोगों को हो रहे बीमारी व परेशान से अवगत कराया है. लेकिन उनके द्वारा कचरा निस्तारण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है. लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंचने लगे हैं और उनका दम घुटने लगा है तब जाकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है. विरोध प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों में शामिल एम रहमान ने बताया कि उनके द्वारा नगर परिषद में कई बार शिकायत किया गया है की कचरा डंप करने से उन लोगों का घर में रहना मुश्किल हो जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है