Loading election data...

टीम ने की आवास योजना में आरोपों की जांच

वार्ड सदस्यों को मुख्यमंत्री आवास बांटने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 9:48 PM

जोकीहाट. प्रखंड के बगडहरा व दभड़ा पंचायत में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास योजना में नियमों की अनदेखी कर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए लाभ देने का आरोप लगा था. बगडहरा पंचायत के सद्दाम हुसैन व दभड़ा पंचायत के वार्ड सदस्य विपिन ठाकुर ने जिला पदाधिकारी इनायत खान व डीडीसी रोजी कुमारी को जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. डीडीसी रोजी कुमारी के निर्देश पर करीब ढाई माह बाद टीम ने बगडहरा व दभड़ा पंचायत के बहारबाड़ी गांव पहुंच कर आरोपों की तहकीकात की. टीम में मनरेगा सहायक अभियंता आशुतोष कुमार व अन्य शामिल थे. जबकि डीआरडीए निदेशक सोनी कुमारी व बीडीओ रणवीर कुमार स्थल पर नहीं पहुंचे थे. दभड़ा पंचायत में रीता देवी पति मनोज मंडल व श्वेप्ती देवी पति स्व दीना लाल यादव के आवास मामले की जांच की. वहीं बगडहरा में शिकायतकर्ता सद्दाम हुसैन ने बगडहरा में पंचायत प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री आवास का लाभ देने का आरोप लगाया था. जांच टीम के अधिकारी वार्ड संख्या 08 उप मुखिया आलिया बानो के घर पहुंची. जहां वे अपने पति यासीन के नाम से मुख्यमंत्री आवास लाभ लिए हैं. उनसे एई ने पूछताछ की. वहीं वार्ड 10 पहुंचकर लाभार्थी नरगिस पति जाहिद के घर की स्थलीय जांच की. नरगिस के देवर रहबर आलम वार्ड सदस्य हैं. वार्ड संख्या 07 में लाभुक आशिक के पिता वार्ड सदस्य हैं. आशिक पिता आरिफ का घर अर्ध निर्मित पाया गया. तीनों किश्त का उठाव हो चुका है. पिता आरिफ के नाम से पूर्व में आवास लाभ मिलने की बात सामने आयी है. वार्ड संख्या 06 में रैय्यान पिता रफीक के घर की स्थलीय जांच की रैय्यान के पिता रफीक वार्ड सदस्य हैं. रफीक को भी उक्त राशन कार्ड से पूर्व में आवास का लाभ मिलने की बात सद्दाम ने कही है. ऐसा प्रतीत होता है कि प्रखंड आवास कार्यालय, आवास सहायक की मिलीभगत से वार्ड सदस्यों के रिश्तेदारों, बेटे, पति को मुख्यमंत्री आवास का लाभ दे दिया गया है. टीम का जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. सबों की नजर फिलहाल जांच टीम के रिपोर्ट पर लगी है. लोगों का कहना है कि बगडहरा पंचायत में सबसे अधिक गरीब व आवास के दावेदारों में वार्ड सदस्य ही हैं. मुखिया भी अपनी जिम्मेदारियों से नहीं बच सकते. क्योंकि जब आवास की सूची बन रही होगी तो मुखिया की अनुशंसा जरूर की होगी. जांच टीम में मनरेगा के सहायक अभियंता आशुतोष कुमार व रानीगंज के आवास सहायक सरोज कुमार, बगडहरा पंचायत के आवास सहायक तारिक अनवर शामिल थे. एई आशुतोष कुमार ने बताया कि जांच प्रतिवेदन जल्द ही डीडीसी कार्यालय को सौंप दिया जायेगा. जोकीहाट बीडीओ रणवीर कुमार व डीआरडीए निदेशक सोनी कुमारी को भी जांच टीम में शामिल किया गया था. लेकिन वे नहीं पहुंची थीं. पंचायत प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री आवास का लाभ देने से बगडहरा पंचायत के आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version