अधेड़ की मौत के बाद आयी जांच रिपोर्ट, निकले कोरोना पॉजिटिव

अधेड़ की मौत के बाद आयी जांच रिपोर्ट, निकले कोरोना पॉजिटिव

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2020 7:51 AM

अररिया : अररिया में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत होने का मामला मामला सामने आया है. कोरोना पॉजिटिव की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. उसका इलाज निजी तौर पर किया जा रहा था, जिसे गंभीर स्थिति में शनिवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज शुरू कराया किया गया. इस दौरान चिकित्सकों कोरोना संक्रमण का संदेह हुआ. इसके बाद जांच के लिए सैंपल भेज दिया. इस बीच उसकी मौत हो गई.

शव को ले जाने के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर उमर अकबर ने बताया कि बैरगाछी से एक अधेड़ बेचैनी स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल आये. जहां उसका इलाज शुरू किया गया .अधेड़ का परिजनों ने बताया कि उसका इलाज निजी तौर पर किया जा रहा है. इस दौरान कोरोना वायरस का लक्षण प्रतीक हुआ जिसके बाद जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया. इस बीच उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.

बताया जाता है कि अधेड़ बेंगलुरु से आया था. बेंगलुरु से आने के बाद तबीयत खराब रहती थी. जिसका इलाज निजी तौर पर किया जाता था. इस बीच अपना सारा इतिहास भी छुपा कर रखा. इधर सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि इलाज के दौरान उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए दरभंगा मेडिकल कॉलेज भी रेफर किया गया था. जब तक उसे बाहर ले जाते उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद शव को परिजन लेकर चले गये. शव को ले जाने के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आयी है. जिसकी सूचना प्रशासन को भी दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version