19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया-गलगलिया रेलवे लाइन निर्माण में अनियमितता, विधायक ने की शिकायत

विधायक ने की शिकायत

कुर्साकांटा. अररिया-गलगलिया रेल लाइन निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों से मिली शिकायत को लेकर सिकटी विधायक सह मुख्य सचेतक विजय कुमार मंडल ने डीएम से शिकायत कर उच्च स्तरीय जांच गठित कर निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने को लेकर शिकायत की है. विधायक सह मुख्य सचेतक श्री मंडल ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे कटिहार डिविजन अंतर्गत अररिया से गलगलिया रेलवे परियोजना का कार्य चल रहा है. जिसमें अररिया से गलगलिया तक सैकड़ों पुल पुलिया का निर्माण हो चुका है. वहीं सैकड़ों पुल पुलिया निर्माणाधीन है. उक्त रेलवे परियोजना कार्य से संबंधित स्थानीय आमजनों से शिकायत मिल रही है कि रेलवे परियोजना में पुल पुलिया निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है. निर्माण कार्य में काफी घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. जैसे भूटान का घटिया गिट्टी तो घटिया किस्म का बालू का प्रयोग धड़ल्ले से किया का रहा है. जिसकी जितनी निंदा की जाये कम है. विधायक ने रेलवे लाइन निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कमिटी गठित कर जांच की मांग की है. वहीं शिकायत की एक प्रतिलिपि रेलवे जीएम मालीगांव को भी भेजी गई है. ———— भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने सुंदरनाथ धाम न्यास समिति को भेजा शुभकामना संदेश कुर्साकांटा. भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय करोल ने सुंदरी मठ न्यास समिति के नाम एक शुभकामना संदेश भेजा है. सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष सह विधायक सिकटी विजय कुमार मंडल ने बताया कि न्यायाधीश महोदय का लिखित पत्र उन्हें डाक से प्राप्त हुआ है. कहा कि अपने पत्र में श्री करोल ने शिव-पार्वती को प्रणाम कहा है. न्यायाधीश ने पत्र में सुंदरी मठ न्यास समिति के नेतृत्व में मंदिर को बेहतर बनाने को लेकर किया जा रहा परिश्रम की सराहना की है. न्यायाधीश ने अपने पत्र में कहा कि उन्हें अबतक दो बार सुंदरनाथ धाम पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. पत्र में न्यायाधीश ने मंदिर व धाम के आने वाले समय में अधिक विकास व सुंदरता की कामना की है. इधर भारतीय उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश का संदेश मिलने से सुंदरी मठ न्यास समिति व महंत न्यायाधीश श्री करोल के प्रति आभार प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें