प्लस टू हाइस्कूल भवन निर्माण में अनियमितता, लोगों में आक्रोश
निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत जिला पदाधिकारी से की
कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाइस्कूल में बिहार राज्य आधारभूत संरचना विकास निगम से दो करोड़ तीन लाख 36 हजार की लागत से निर्माण हो रहे भवन में अनियमितता रुकने का नाम नहीं ले रहा. अनियमितता की सूचना पर सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने भी निर्माण स्थल का निरीक्षण किया था. निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करने को लेकर काम पर रोक लगा दिया था. लेकिन संवेदक ड्रीम्स इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन ने एक बार फिर अनियमितता बरतते हुए निर्माण कार्य को शुरू कर दिया. इसकी सूचना पर विधायक श्री मंडल ने मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि संजीत कुमार सिंह को निर्माण स्थल का निरीक्षण करने को कहा. विधायक प्रतिनिधि श्री सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य में संवेदक निर्माण स्थल पर न तो प्राक्कलित राशि वाली बोर्ड लगाया है. इसके साथ ही निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है. विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि निर्माण कार्य को रोका गया है. निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत जिला पदाधिकारी से करने की बात कही.
कहते हैं एसडीएम
प्लस टू हाइस्कूल कुर्साकांटा में भवन निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता के बावत पूछने पर एसडीएम अनिकेत कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है कि निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता बरती जा रही है. स्थल निरीक्षण कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई के साथ निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कराना सुनिश्चित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है