निर्माण कार्य में अनियमितता, किया प्रदर्शन
लोगों ने लगाया घटिया निर्माण कार्य का आरोप
15- प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के हांसा पंचायत स्थित मवि लक्ष्मीपुर में मनरेगा से बन रहे चहारदीवारी के निर्माण कार्य के साथ ही विद्यालय में बन रहे भवन में अनियमितता को लेकर शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. स्थानीय ग्रामीणों में अमोद मंडल, योगेंद्र मंडल, अजय कुमार मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि विद्यालय में चहारदीवारी का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसमें विद्यालय की जमीन को छोड़कर ही चहारदीवारी का निर्माण कार्य किया जा रहा है. पूर्व के समय में बने चहारदीवारी से दूर हटाकर चहारदीवारी का निर्माण कार्य हो रहा है. स्कूल की जमीन कम हो रही है. लोगों ने बताया की चहारदीवारी के निर्माण कार्य में घटिया किस्म के सामग्री का खुलकर इस्तेमाल किया हो रहा है. घटिया किस्म के ईंट के साथ – साथ लोकल नदी का बालू व घटिया किस्म का गिट्टी से चहारदीवारी का निर्माण कार्य किया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों ने कहा की इस सरकारी विद्यालय में दूसरे सरकारी योजना से बन रहे भवन में घटिया किस्म के गिट्टी, छड़ व बालू का खुलकर इस्तेमाल किया गया है. वहीं प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले छत की शटरिंग के समय छज्जा गिर गया था. जिसमें दो मजदूर घायल हो गये थे. दोनों मजदूर का हमने प्राथमिक उपचार किया. ग्रामीणों ने कहा कि बिना जेई की मौजूदगी में ढलाई कार्य किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है