सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर प्रदर्शन
गिट्टी में मिट्टी मिलाने का लगाया आरोप
-20- प्रतिनिधि, परवाहा बिशनपुर पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना के तहत बन रही सड़क में घटिया सामग्री के इस्तेमाल होने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे स्थानीय ग्रामीणों में अनिल मेहता, प्रकाश मेहता, रिकेश कुमार, मनोज मेहता आदि ने बताया कि बिशनपुर से मिर्जापुर तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य पिछले छह महीनों से चल रहा है. पहले सड़क निर्माण कार्य में भी घटिया किस्म की सामग्री का इस्तेमाल हुआ था .अब ढलाई सड़क के निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही गिट्टी में मिट्टी मिलायी जा रही है. ग्रामीणों ने कहा की दो दिन पहले हमलोगों ने काम को भी रोका था. लेकिन अब फिर से दोबारा काम शुरू कर दिया है. निर्माण कार्य में घटिया किस्म के सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है ऐसे में यह सड़क कुछ हीं दिन बाद जर्जर हो जायेगा. इधर बिशनपुर पंचायत के सरपंच दिनेश मेहता ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता की जांच वरीय अधिकारियों को करनी चाहिए. वहीं मामले को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ रामचंद्र राम ने बताया कि इसकी जांच कार्रवाई की जायेगी. मापदंड के अनुरूप कार्य करवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है