Loading election data...

सड़क निर्माण में अनियमितता, किया प्रदर्शन

मापदंड के अनुरूप हो निर्माण कार्य

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 8:51 PM

परवाहा. रविवार को कमलपुर चौक से उफरैल तक जाने वाली पक्की सड़क के निर्माण कार्य में गड़बड़ी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे स्थानीय ग्रामीणों में नवीन यादव, विमल राय, पप्पू राय, वीरेंद्र राय, अजय पासवान, अनिल राय, आदि ने बताया कि एक माह पहले से सड़क के दोनों किनारों में गड्ढा खोद दिया है अब गड्ढों की भराई में बेडमिशाली की जगह मिट्टी दिया जा रहा है. जितना गड्ढा होना चाहिए उससे काफी कम किया गया है. पहले से बनी सड़क के लेवल तक खुदाई होनी चाहिए. ग्रामीणों ने कहा कि गड्ढों की भराई का यह हाल है की रोलर चलने के बाद भी हाथ से ही सड़क की भराई उखड़ने लगा है. यदि सड़क का निर्माण कार्य ठीक से नहीं किया गया तो आने वाले बरसात के समय में गड्ढों में गाड़ी गिरने से लोगों का जान भी जा सकता है. स्थानीय लोगों ने मापदंड के अनुरूप सड़क निर्माण का मांग किया है.

नया टोला सिकटिया तेलानियां नदी पर पुल बनाने की मांग तेज

कुर्साकांटा.

प्रखंड क्षेत्र के ततमा टोला से नया टोला सिकटिया के रास्ते सोनामनी गोदाम जाने वाली सड़क पर तेलनियां नदी में पुल बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नदी में पुल नहीं से बांस का चचाल के सहारे ग्रामीण किसी तरह आवागमन कर लेते रहे हैं. लेकिन बरसात का मौसम आते ही ग्रामीणों के लिए नदी पार कर पाना परेशानी का सबब बन जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि दशकों से पुल की मांग की जा रही है. आश्वासन तो जनप्रतिनिधियों से मिलती है. लेकिन पुल निर्माण नहीं हो सका है. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात का मौसम आते ही सबसे अधिक परेशानी स्कूली छात्रों को होता है. नदी में पुल नहीं रहने के कारण छात्र या तो स्कूल नहीं जा पाते या फिर दो किलोमीटर की दूरी की जगह पगडेरा के रास्ते लगभग आठ से दस किलोमीटर की दूरी तय कर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सोनामनी गोदाम जाना पड़ता है. वहीं राजकुमार सिंह, संजय पंडित, अजात शत्रु, रामदेव पंडित, कुर्बान अंसारी, रमजान अंसारी, नूरमोहम्मद, पैक्स अध्यक्ष रमण कुमार वर्मा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से उक्त नदी में अविलंब पुल निर्माण की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version