सड़क निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों के सवाल पर अधिकारी मौन
निर्माण कार्य रोक कर संवेदक फरार
7- प्रतिनिधि, बथनाहाक्षेत्र के शहवाजपुर-पिपरा सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने पर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को रोककर प्रदर्शन करने लगे. बताया गया कि पिपरा पंचायत में ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत करीब 8.7 किलोमीटर लंबी सड़क में गुणवत्ताविहीन सड़क बनाया जा रहा है. घटिया निर्माण के बावजूद संवेदक मनमानी कर सड़क की ढलाई नदी के उजला बालू से करवाया जा रहा है. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने मजदूरों को काम करने से रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि करीब 568.90 लाख की लागत से बन रही सड़क की गुणवत्ता इतनी घटिया है कि ग्रामीणों ने हाथ से ही सड़क को उखाड़ कर दिखाते हुए कहा कि यह सरासर सरकारी पैसे का दुरुपयोग है. वहीं ग्रामीणों का आक्रोश देख कार्य कर रहे मजदूरों ने काम बंद कर निर्माण सामग्री लेकर फरार हो गया. बताया कि कार्य स्थल पर जेइ अजय कुमार मौजूद नहीं रहते हैं. संवेदक अपनी मनमानी कर सड़क 3 से 4 इंच ढलाई कर काम को जल्द निपटा रहा था.
ग्रामीणों के सवाल पर अधिकारी मौन
स्थानीय लोगों ने मजदूरों को काम करने से रोकते हुए निर्माण कार्य की जांच की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण सामग्री व कार्यप्रणाली दोनों में ही बड़े स्तर पर अनियमितता बरती जा रही है. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल फारबिसगंज के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि सड़क का मापदंड जेइ अजय कुमार से पूछा जायेगा. जब ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल फारबिसगंज के सहायक अभियंता अजय कुमार से बात की गई. एस्टीमेट की मांग की गयी. तो उन्होंने बात को टालते हुए कहा कि सड़क एस्टीमेट के हिसाब से ही बन रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है