Loading election data...

मेला लगाने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य

ताराबाड़ी थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 10:58 PM

ताराबाड़ी. ताराबाड़ी थाना परिसर में मंगलवार को काली पूजा, दीपावली व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष प्रेम चंद कुमार ने की. थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व-त्योहार हमारी संस्कृति, सभ्यता व सामाजिक स्वच्छता का प्रतीक है. काली पूजा, दीपावली व छठ पूजा आस्था का महापर्व है. इस अवसर पर लगने वाले मेला के लिए लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. मेला कमेटी को मेला के संचालन व विधि व्यवस्था से संबंधित जानकारी थाने को देनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान सभी छठ घाट पर पानी का लेवल को देखते हुए बैरिकेडिंग व स्थानीय गोताखोर की भी व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि पूजा में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग जरूरी है. उन्होंने पूजा कमेटी से कहा कि लाइसेंस के लिए सदस्य का आधार कार्ड फोटो व मोबाइल नंबर सहित थाना में जमा करें. मौके पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि झबरु मंडल, पूर्व मुखिया शोएब आलम सरपंच प्रतिनिधि श्यामदेव मंडल, संजय कुमार साह, नरेश प्रसाद यादव, अक्षय आनंद, आदित्य नाथ झा, गौरीकांत झा, उपमुखिया रंजीत कुमार मंडल, कैलाश मंडल, बिनोद कुमार मंडल, रामानंद मंडल,अपर थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.

सिकटी प्रतिनिधि के अनुसार,

सिकटी थाना परिसर में दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने की. थानाध्यक्ष ने कहा कि तीनों पर्व को आपसी सहयोग व भाईचारे के साथ मनाएं. लाइसेंस धारी पूजा कमेटी भी नियमानुसार निर्धारित समय पर ही पटाखे छोड़ेंगे. उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों के साथ मूर्ति विसर्जन के रूट व समय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. कहा किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें. थानाध्यक्ष ने काली पूजा समिति के सदस्यों से स्थिति की अद्यतन जानकारी ली. सीओ मनीष कुमार ने छठ पूजा के दौरान बैरिकेडिंग करने व गोताखोर की तैनाती से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. बीडीओ परवेज आलम ने गांवों को स्वच्छ रखने, घाट पर उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. वहीं हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version