15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को पोलियो खुराक पिलाना जरूरी

पोलियो अभियान को लेकर किया जागरूक

पोलियो अभियान सफलता को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली फोटो-5- प्रतिनिधि, परवाहा शनिवार को रानीगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ रोहित कुमार के नेतृत्व में 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलने वाली पोलियो अभियान की सफलता को लेकर जागरूकता रैली चलाया गया. जागरूकता अभियान रानीगंज रेफरल अस्पताल से निकलकर आदर्श मध्य विद्यालय हसनपुर तक गया. इस जागरूकता अभियान में रानीगंज उपप्रमुख कलानंद सिंह भी शामिल थे. जागरूकता अभियान में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा दो बूंद दवा पोलियो हवा, एक बच्चा छूटा पोलियो चक्र टूटा सहित जागरूकता से जुड़े कई अन्य नारे लगा रहे थे. इस जागरूकता अभियान में दर्जनों से अधिक स्कूली बच्चों ने भाग लिया. स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा मौजूद बच्चों को पोलियो के विषय में विस्तार से बताया गया. वहीं उपप्रमुख कलानंद सिंह ने प्रखंड क्षेत्रवासियों से अपील किया कि सभी लोग 17 से 21 नवंबर तक जन्म से लेकर पांच साल तक बच्चों को दो बूंद पोलियो का दवा पिलाकर सरकार का पोलियो का मिटाने का अभियान को सफल बनावें. जागरूकता रैली में रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ रोहित कुमार, उपप्रमुख कलानंद सिंह, अस्पताल प्रबंधक रविराज, गुंजेश कुमार, मो मुमताज सहित दर्जनों से अधिक स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे. —————- अपहरण के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार नरपतगंज. नरपतगंज पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए जोगबनी वार्ड संख्या 22 अमौना से छापामारी करते हुये अपहरण मामले के आरोपित पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया. गिरफ्तार में जोगबनी के वार्ड संख्या 22 अमौना निवासी मोहम्मद सेम व मोहम्मद शमसुद्दीन बताया जा रहा है. नरपतगंज थाना कांड संख्या 556 वर्ष 2024 के तहत नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें