-5-प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के हरिपुर पंचायत सरकार भवन में रविवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद का जयंती समारोह मनाया गया. जयंती समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण मेहता ने की. मौके पर मौजूद अतिथियों व ग्रामीणों ने बाबू जगदेव प्रसाद के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी, राजद नेता बैजनाथ मेहता, प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, मुखिया परमानंद ऋषि, झिरुवा पछियारी के पैक्स अध्यक्ष प्रदीप मेहता सहित जगदेव बाबू विचार मंच के गणमान्य लोग उपस्थित हुए. विधायक श्री केसरी ने कहा कि जगदेव बाबू का सपना था कि पिछड़े समाज को मुख्य धारा में लाकर उनका सर्वांगीण विकास किया जाये. इसीलिए उन्होंने नारा दिया था कि सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है. वे हमेशा दलित पिछड़े व उपेक्षित की हक की लड़ाई लड़ते रहे. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष विभास चंद्र मेहता, कपिलदेव मेहता,नवीन कुमार मेहता, रमेश कुशवाहा, रानी मेहता, विनोद कुशवाहा, श्याम मेहता, सदानंद मेहता,मोदनारायण मेहता, दिलीप मेहता, कमलदेव मेहता, पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी मेहता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है