जैन सुपरकिंग्स ने महेश्वरी टाइगर्स को हराया
फारबिसगंज. मारवाड़ी युवा मंच की फारबिसगंज शाखा द्वारा आयोजित मारवाड़ी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रविवार को दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. रोमांचक
फारबिसगंज. मारवाड़ी युवा मंच की फारबिसगंज शाखा द्वारा आयोजित मारवाड़ी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रविवार को दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. रोमांचक मैच के साथ जैन सुपरकिंग्स टीम ने महेश्वरी टाइगर्स को 07 विकेट से पराजित कर दिया. एमपीएल का खिताब अपने नाम किया. इससे पूर्व जैन सुपरकिंग्स के कप्तान संदीप गोलछा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. महेश्वरी टाइगर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर 110 रन का स्कोर बना कर जैन सुपरकिंग्स की टीम को जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं जैन सुपरकिंग्स की टीम ने 10.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर मैच लिया. मैच के दौरान अनिता अग्रवाल, प्रभा सेठिया, सुनिता लद्ढा, नीलम बोठरा, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच बिहार के अध्यक्ष प्रदीप सिंघी, प्रांतीय चेयरमैन खेल समिति राजीव टेबरीवाल, राष्ट्रीय संयोजक विकास खन्नडेलिया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रेरणा जैन, प्रांतीय सदस्य सुशील सर्राफ, समाजसेवी बछराज राखेचा,आजातशत्रु अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है