जलसा ए दस्तारबंदी व खानकाहे खलीलिया का हुआ उद्घाटन

अररिया शहर के मीर नगर स्थित मदरसा जामिया तजवीदुल कुरान में एक दिवसीय अजीमुश्शान जलसा का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:56 PM
an image

अररिया. अररिया शहर के मीर नगर स्थित मदरसा जामिया तजवीदुल कुरान में एक दिवसीय अजीमुश्शान जलसा का आयोजन किया गया. मौके पर मदरसा से तालीम हासिल कर हाफिज बने कुल चालीस हुफ्फाजे कराम की दस्तारबंदी की गई. मौके पर सभी हाफिज की पगड़ी बांधकर दस्तारबंदी की गई. मौके पर मदरसा परिसर में खानकाहे खलीलिया का उद्घाटन भी किया गया. इस जलसा की सदारत दारुल उलूम बहादुरगंज के मौलाना अनवार आलम ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मक्का से तशरीफ लाए मौलाना मसअब हस्सान मदनी शामिल हुये. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजन से रूहानी माहौल बनता है. उन्होंने कहा कि कुरान दुनिया के तमाम इंसानों के लिए हिदायत की किताब है. जिसके दिलों में कुरान बसा है अल्लाह पाक के नजदीक सबसे बेहतर इंसान है. उन्होंने अपनी तकरीर में कहा सब लोगों को कुरआन पढ़कर उसे समझ कर अपनी जिंदगी गुजारे. ऐसा करने वाला इंसान कभी गुमराह नहीं होगा. मौके पर तालीमी बेदारी, इसलाहे मासरा पर भी उलेमाओं ने तकरीर पेश की. जलसा को जामा मस्जिद के इमाम मौलाना आफताब आलम मुज़ाहिरी, काजी नज़ीर अहमद ,मौलाना मोसव्विर आलम चतुर्वेदी आदि ने भी संबोधित किया. इस जलसा में जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अज़ीम पप्पू , मुखिया शाद अहमद बबलू ,नूरुद्दीन ,मीर रज्जाक ,मीर बबलू के अलावा शहर के गणमान्य लोग शामिल थे.जिन चालीस हुफ्फाजे कराम की दस्तारबंदी हुई उसमें अररिया ,पूर्णिया ,कटिहार ,किशनगंज ,सुपौल ,मधुबनी के हाफिज शामिल हैं. दुआओं के बाद जलसा संपन्न हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version