फोटो-1-बैठक में जन सुराज से जुड़े नेता को संबोधित करते जिलाध्यक्ष. प्रतिनिधि, अररिया प्रशांत किशोर की सामाजिक संगठन जन सुराज अब जल्द ही राजनीतिक पार्टी के रूप में पहचानी जायेगी. जिसकी तैयारी को लेकर बिहार के सभी जिलाें में जन सुराज से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जा रही है. इस क्रम में जन सुराज के जिला कार्यालय अररिया में भी एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अली रेजा ने की. इस बैठक के सभी नौ प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ता, जन प्रतिनिधि व जन सुराज से जुड़े उनके समर्पित नेता बैठक में मौजूद थे. जिलाध्यक्ष अली रेजा ने कहा कि विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में दो अक्तूबर गांधी जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. —————– बीड़ी गांवों में आग लगने से लाखों की क्षति फोटो-2-जले घर. ताराबाड़ी. ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के तरौना भोजपुर के वार्ड संख्या तीन अंतर्गत बीड़ी गांव में शुक्रवार की मध्य रात्रि आग लगने से भारी नुकसान हुआ. आग ने आधा दर्जन मवेशी सहित लाखों की संपत्ति का नुकसान कर दिया. जिससे पीड़ित परिवार सदमें में हैं. ग्रामीणों के सहयोगके बाद आग पर काबू पाया जा सका. पीड़ितों में सुरेंद्र यादव, मीरा देवी, चंद्रिका यादव, गयानंद यादव आदि शामिल हैं. इस घटना में सुरेंद्र यादव की दो गाय, मीरा देवी की एक गाय व एक बछड़ा सहित आधा दर्जन से अधिक बकरियां झुलसकर दम तोड़ दिया. घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़ितों ने घटना की शिकायत ताराबाड़ी पुलिस व सीओ अररिया को देने की बात कही. इधर स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजा सहित आवास योजना का लाभ देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है