जन सुराज बिहारी युवाओं के लिए जारी रखेगा सत्याग्रह
जन सुराज ने किया प्रेस कांफ्रेंस आयोजित
22- प्रतिनिधि, अररिया जन सुराज पार्टी के जिला प्रवक्ता कुमुद रंजन सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया. जहां मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने पटना में पार्टी के नेता प्रशांत किशोर के खिलाफ हुई कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. कुमुद रंजन ने बताया कि प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों के समर्थन में उनकी मांगों को लेकर गांधी मैदान में शांतिपूर्ण तरीके से 02 जनवरी से अनशन पर बैठे थे. 06 जनवरी की सुबह करीब 04 बजे पुलिस ने अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर, बीपीएससी छात्रों व अन्य समर्थकों को बलपूर्वक अनशन स्थल से हटाया व उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसको लेकर पार्टी के अररिया जिलाध्यक्ष अली रेजा ने बताया कि जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर गत 02 जनवरी 2025 से लगातार आमरण अनशन पर हैं. बिहार में बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली व अनियमितताओं के खिलाफ छात्रों के आंदोलन को प्रशांत किशोर ने समर्थन दिया है. यदि सरकार 02 दिनों में छात्रों की मांगों पर विचार नहीं करती है तो जन-सुराज पार्टी बीपीएससी छात्रों के साथ है व आंदोलन के लिए तैयार है. फिलहाल प्रशांत किशोर अस्पताल में इलाजरत हैं. यह बैठक आगे की रणनीति के लिए है. प्रशांत किशोर से हमारा आग्रह है कि अपने अनशन को आप तोड़िए व अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ कीजिए. पटना में जब मैने दौरा किया तो पटना में बैठे नेता बोल रहे थे कि प्रशांत किशोर यह अनशन अपने हाइट को बढ़ाने के लिए कर रहे हैं. लेकिन मैं वैसे नेता को यह कहना जरूर चाहता हूं कि यदि आपमें ताकत है तो आप भी वही हाइट ले लीजिए व छात्रों के साथ आकर वही हाइट बढ़ा लीजिए. अनशन पर बैठना या आवाज उठाना दिखावे की चीज नहीं होती है. कोई अपने जान को दांव पर नहीं लगा सकता है. पूरे बिहार में कोई भी नेता हो, चाहे वे तेजस्वी यादव ही क्यों न हों. वे अनशन पर छात्रों के पक्ष में बैठ जायें. मौके पर जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष अली रेजा, जिला प्रवक्ता कुमुद रंजन, राज्य कोर कमेटी सदस्य फैसल जावेद, राज्य कार्यकारिणी सदस्य देवराज साह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है