जदयू की जिला कमेटी तत्काल प्रभाव से भंग: जिलाध्यक्ष
जल्द ही नयी कमेटी का होगा पुनर्गठन
फोटो-5-आशीष पटेल, जदयू जिलाध्यक्ष. नरपतगंज. अररिया जिला जनता दल यू की जिला कमेटी कार्यकारिणी सहित तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गयी है. ये निर्णय प्रमंडल प्रभारी के साथ हुई समीक्षा बैठक के बाद लिया गया है. जल्द ही नयी कमेटी का पुनर्गठन होगा. उपरोक्त बातों की जानकारी अररिया जदयू के जिलाध्यक्ष आशीष पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. वहीं जिलाध्यक्ष आशीष पटेल ने बताया कि विधानसभा चुनाव सामने हैं. एक मजबूत कमेटी बनाई जायेगी. जो नीतीश कुमार के विकास कार्य की चर्चा को आम जन तक पहुंचाने में अपनी जिम्मेदारी निभा सके. ————– दिव्यांग शिविर 23 व 24 को पीएचसी में कुर्साकांटा. निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय बिहार पटना के पत्रांक 896 व जिला पदाधिकारी अररिया के पत्रांक 81 के तहत निर्देश जारी किया गया है. जारी निर्देश के तहत आगामी 23 व 24 अक्तूबर 2024 को पीएचसी कुर्साकांटा में दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन किया जाना है. जिसमें पीएचसी के सभी एएनएम, जीएनएम सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि निर्देशित तिथि के पूर्व जागरूकता अभियान चलाने ताकि शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांग शिविर में आ सके. —————————————— भाजपा कार्यकर्ता ने चलाया का सदस्यता अभियान फोटो-4- लोगों को जागरूक करते भाजपा कार्यकर्ता. कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने जारी निर्देश का पालन करते हुए घर घर घूमकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. जानकारी देते भाजपा के प्रखंड महामंत्री विक्रम बालाजी ने बताया कि कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के कुआड़ी बाजार में घर घर घूमकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें काफी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं. महामंत्री ने बताया कि सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी स्तर से अलग अलग टीम बनाई गई है. गठित टीम अलग अलग जगहों पर जाकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर विहिप के पवन कुमार साह, संदीप साह, मुरारी गुप्ता, संतोष भारतीय, गौतम साह, अमन गुप्ता, आदित्य कुमार साह, इंद्रानंद यादव, रवि पासवान, अभिषेक चौहान, रामचंद्र सरदार, प्रमोद सिंह, राकेश पासवान सहित दर्जनों भाजपा नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है