14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी प्रखंडों में पहुंचेगा जदयू का अल्पसंख्यक कारवां रथ

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नव-मनोनित पदधारकों को दिया गया मनोयन पत्र

कार्यक्रम की तैयारी व सफलता को लेकर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक

19 वर्ष में हुए विकास कार्यों से से लोगों को कराएंगे अवगत

3-प्रतिनिधि, अररिया

कल रविवार को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न प्रखंडों में कारवां रथ पहुंचेगा. इस कारवां रथ कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी मेजर इकबाल, मोजिबुल रहमान, प्रमंडलीय प्रभारी इरशाद अली आजाद भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से सीमांचल के लोगों को सरकार के 19 वर्षों के विकास कार्य से अवगत कराया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी व सफलता को लेकर शुक्रवार को पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में शहर के पुराना डाकबंगला में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह कारवां रथ रविवार को सुबह 10 बजे फारबिसगंज के रामपुर, 11 बजे रानीगंज के डुमरिया, 12 बजे रजोखर, 01 बजे बटूरबाड़ी, 02 बजे जोकीहाट प्रखंड के उदाहाट होते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेंगे. इस बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नव-मनोनित प्रखंड अध्यक्ष व अन्य पदधारकों के बीच मनोयन पत्र का भी वितरण किया गया. जिला परिषद अध्यक्ष सह जदयू नेता पप्पू अजीम ने बताया कि विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते 19 वर्षों में सभी जाति व सभी वर्ग के लिए कार्य किया है. जो कारवां रथ के माध्यम से लोगों को अवगत कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू एक बार फिर से एनडीए के साथ मिलकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी. बैठक में कई लोगों ने पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री मंजर आलम, रजी अहमद, मो शहनवाज अख्तर,तबरेज आलम, सीताराम मंडल, उपेंद्र मंडल, जियाउल्लाह सहित पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

———

प्रावि लक्ष्मीपुर में तिथि भोज का आयोजन

-4-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चेतनारायण गंगई टोला लक्ष्मीपुर में विभागीय निर्देश का पालन करते हुए शुक्रवार को तिथि भोजन का आयोजन किया गया. आयोजित तिथि भोजन में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे. प्रधान शिक्षक अजय सिंह ने बताया कि तिथि भोजन को लेकर जारी निर्देश का पालन करते तिथि भोजन का आयोजन किया गया है. डीपीओ एमडीएम रोहित कुमार चौरसिया ने बताया कि तिथि भोजन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है. जिसकी सराहना की जानी चाहिए. इस मौके पर बीआरपी मृत्युंजय कुमार गुप्ता, बीआरपी चंदन कुमार, शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष कन्हैया गुप्ता रौनियार, राजीव कुमार, ब्रह्मदेव सिंह, अरविंद राम, मनोज राम, वीरेंद्र, अभिषेक बच्चन, संजय सरदार, संजय सिंह, मनोज साह सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें