कार्यक्रम की तैयारी व सफलता को लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष ने की बैठक, 19 वर्ष में हुए विकास से लोगों को कराएंगे अवगत अररिया आगामी 23 दिसंबर को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न प्रखंड में कारवां रथ पहुंचेगी. इस कारवां रथ कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी मेजर इकबाल, मोजिबुल रहमान, प्रमंडलीय प्रभारी इरशाद अली आजाद भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से सीमांचल के लोगों को सरकार के 19 वर्ष के विकास कार्य से अवगत कराया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी व सफलता को लेकर शुक्रवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष पटेल के नेतृत्व में बैठक आयोजित किया गया. जिसमें कारवां रथ कार्यक्रम की रणनीति पर भी चर्चा की गई. बैठक में जदयू नेत्री सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शगुफ्ता अजीम ने बताया कि यह कारवां रथ सर्वप्रथम सीमांचल क्षेत्र से ही शुरू किया जा रहा है. जो 22 दिसंबर को पटना से रवाना होकर फारबिसगंज पहुंचेंगे. फिर अगले दिन 10 बजे फारबिसगंज के रामपुर, 11 बजे रानीगंज के डुमरिया, 12 बजे रजोखर, 01 बजे बटूरबाड़ी, 02 बजे जोकीहाट प्रखंड के उदाहाट होते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेंगे. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पप्पू अजीम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ एम आलम, कार्यक्रम प्रभारी मोजिबुल रहमान, आदिल मुख्तार,रमेश सिंह, सुनील राय, रजी अहमद, मो शहनवाज अख्तर,तबरेज आलम, वाजुद्दीन, रेशम लाल पासवान, सीताराम मंडल, सुनील चंद्रवंशी सहित पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. चोरी करने का मामला दर्ज पलासी प्रखंड क्षेत्र के गिरागाछ वार्ड संख्या 11 निवासी राधा देवी ने बीते गुरुवार रात्रि घर का दरवाजा तोड़कर बक्सा में रखे पांच हजार रुपये चोरी लेने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं पीड़िता राधा देवी ने पलासी में आवेदन देकर दो नामजद अभियुक्त बनाया है. जिसमें सोहागपुर गांव के युवक सूरज मंडल, मंहगू मंडल को अभियुक्त बनाया है. वहीं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है