12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.जीविका ने मतदान को लेकर किया जागरूक

मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर

अररिया. जिले में आगामी 07 मई को होने वाले चुनाव की तैयारी चरम पर है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक प्रयास निरंतर जारी है. चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर इस बार विशेष जोर दिया जा रहा है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जहां स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं आम मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के कार्य में जीविका दीदी भी अपने स्तर से सराहनीय योगदान निभा रही हैं. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को जीविका द्वारा अररिया प्रखंड गैयारी पंचायत में मेगा इवेंट का आयोजन किया गया. इसमें जीविका दीदियों ने मेंहदी, रंगोली निर्माण सहित अन्य आयोजन किया गया. वहीं मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुए जीविका दीदीयों ने आम मतदाताओं को मताधिकार के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया. इस दौरान दीदियों ने हाथों में तख्ती लेकर व बैनर लेकर लोगों को मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर जीविका दीदियों के बीच म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन किया गया. इसमें जीविका दीदियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. दीप सीएलएफ की ओर से आयोजित गतिविधियों में बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने भाग लिया. मौके पर दीप सीएलएफ की अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के अलावा जीविका जिला कार्यालय से प्रबंधक संचार नारायण कुमार, प्रबंधक सूक्ष्म वित्त मनीष कुमार मुन्ना, प्रशिक्षण अधिकारी नीर नीरज के अलावा सदर प्रखंड कार्यालय से प्रखंड परियोजना प्रबंधक नीरज कुमार मिश्रा व उनकी पूरी टीम बेहद सक्रिय रही.

नगर थाना पुलिस व बीएसएफ जवानों ने किया फ्लैग मार्च

अररिया.

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नगर थाना पुलिस में शामिल अपर थानाध्यक्ष कुमार ऋषिराज के नेतृत्व में बीएसएफ के दर्जनों जवान ने नगर थाना के अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. मालूम हो कि नगर थाना क्षेत्र में लगातार बीएसएफ के जवान के साथ थाना पुलिस द्वारा पैदल फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. इसको लेकर अपर थानाध्यक्ष कुमार ऋषिराज ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी अमित रंजन के निर्देशानुसार संवेदनशील स्थल पर सतर्क रहने की आवश्यकता है. यह पैदल फ्लैग मार्च नगर थाना क्षेत्र के चातर, देवरिया, पैकटोला, गैड़ा, बनगामा में निकाला गया है. उन्होंने बताया कि इस फ्लैग मार्च से वैसे असामाजिक तत्वों के लिए सख्त चेतावनी है. जो चुनाव के दौरान शांति को भंग करने में लगे रहते हैं. इसलिए लोकसभा चुनाव में थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. यह पुलिस प्रशासन की ओर से सभी जनता के लिए अपील है. मौके पर पैदल फ्लैग मार्च में नगर थाना पुलिस सहित बीएसएफ के दर्जनों जवान शामिल थे.

आज महथावा में तेजस्वी यादव की सभा

भरगामा.

इंडी गठबंधन के शीर्ष क्रम के नेता सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज एक बजे महथावा के दरबारी राय उच्च विद्यालय के प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके पूर्व बीडीओ शशिभूषण सुमन, अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष मनीष कुमार शनिवार को सभा स्थल का निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष अपने देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था को कमांड में ले लिया है. अर्धसैनिक बल की जगह जगह तैनाती कर दिया है. रविवार को भरगामा प्रखंड के महथावा स्थित दरबारी राय उच्च विद्यालय के प्रांगण में इंडी गठबंधन के राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में सभा को संबोधित करने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, कारी शोएब, मुकेश सहनी का आगमन होगा. जहां सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें