फोटो-15- प्रदर्शन करतीं जीविका दीदी. प्रतिनिधि, परवाहा रविवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के लगभग पंचायत के जीविका दीदियों ने सरकार व विभागीय अधिकारियों के उदासीन रवैये व अधिकारी द्वारा आंदोलन करने पर मुकदमा करने की बात कहे जाने से नाराज होकर जीविका दीदियों ने रविवार को रानीगंज मुख्यालय स्थित बगुलाहा मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष प्रिंस विक्टर के आवास पर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के विरुद्ध आक्रोश प्रदर्शन किया. प्रिंस विक्टर के प्रदर्शनकारी जीविका दीदियों को समझाने-बुझाने के बाद जीविका दीदी शांत हुए. साथ ही नाराज जीविका दीदी को उन्होंने यह आश्वासन दिया कि हम दो दिन के बाद आपसबों का आंदोलन में शामिल होंगे. आपका अधिकार का लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे. प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुमन कुमार झा, मंटू सिंह,राजीव रंजन,रेशमा खातून,अमीषा कुमारी,पूजा कुमारी, बूसरा निगाह,अर्चना सौरभ,गुड़िया खातून, पुष्पा देवी,रेखा देवी सहित दर्जनों लोग शामिल थे. —————— सनातनी समाज ने किया सात्विक भोज का आयोजन फोटो-14- कार्यक्रम में उपस्थित युवा. परवाहा. सनातनी समाज के प्राचीन रीति – रिवाज को बनाए रखने के लिए रानीगंज के कुछ लोग आगे हैं. इन लोगों के द्वारा हर रविवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के अलग – अलग जगहों पर सनातनी समाज के हर वर्ग के लोगों के यहां सात्विक भोज का आयोजन कर रहे हैं. समाज के हर वर्ग के लोग भी रविवार – रविवार को सात्विक भोज अपने – अपने घर में खुशी खुशी देने का आग्रह इन लोगों से करते हैं. इसी कड़ी में रविवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी दिनेश यादव ने इन सनातनी लोगों के बीच दही-चूड़ा का सात्विक भोज किया है. इस कार्यक्रम के संचालनकर्ता रानीगंज निवासी सामाजिक कार्यकर्ता आजाद कुमार जायसवाल ने बताया कि इस सात्विक भोज का मुख्य उद्देश्य यही है कि इस भोज में सनातनी समाज के हर वर्ग के लोग रविवार को इकट्ठा होते हैं. जिससे भाई चारे बढ़ती है व सनातनी समाज मजबूत होता है. इस मौके पर आजाद कुमार जायसवाल,शिव प्रकाश यादव चैतू, दिनेश यादव, सत्यजीत दत्ता ,बेचन भगत, रणवीर मिश्रा, हैप्पी नायक, सन्नी भगत, मनजीत भगत , जगदीश मंगल, छोटू छलिया ,अमोद यादव, अर्जुन यादव, अमोद यादव, उमेश जयसवाल,शंभु साह,राजेश मंडल ,मोनू यादव ,दीपक यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है