21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 हजार नकद सहित लाखों के जेवरात की चोरी

थाने में दिया आवेदन

फोटो-3- बिखरे सामान को दिखाते गृहस्वामी. प्रतिनिधि भरगामा प्रखंड क्षेत्र में दिनदहाड़े ग्रिल को तोड़कर लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी अमरेंद्र कुमार सिंह पिता मिथिलेश कुमार सिंह रामपुरआदि वार्ड संख्या 03 निवासी ने भरगामा थाना में आवेदन देकर बताया कि शनिवार दोपहर के 02 बजे के लगभग पत्नी के साथ फारबिसगंज गये थे. पुन 05 बजे फारबिसगंज से अपने घर आये तो पाया कि खिड़की का ग्रिल काटकर अलमारी को तोड़कर कीमती आभूषण जो काफी समय पुराना पूर्वजों द्वारा अर्जित किया हुआ था. जिसका वजन लगभग 15 भर सोना था. साथ-साथ मैं लगभग तीन भर सोना व 15 भर चांदी खरीदी थी. जिसका अभिलेख मेरे पास उपलब्ध है. वहीं नगद 31 हजार रुपए की भी चोरी करके कर फरार हो गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया आवेदन मिलने के बाद घटनास्थल पर जाकर विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की गयी. मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. अनुसंधान कर अग्रेषित कार्रवाई की जायेगी. ———- 160 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार ताराबाड़ी. मदनपुर थाना पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर 160 बोतल नेपाली शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष समसुद्दीन अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि कानायन गांव में शराब खरीद बिक्री का खेल चल रहा. सूचना पर करवाई करते हुए मदनपुर पुलिस ने धुनिया टोला से रामपुर जाने वाली सड़क पर कब्रगाह के समीप एक बाइक को शक के आधार पर रोका. लेकिन पुलिस को देखते ही बाइक सवार भगाने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर बाइक सवार दोनों व्यक्ति के पास से 160 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. गिरफ्तार अभियुक्त मदनपुर पश्चिमी पंचायत वार्ड 13 निवासी हाजी अब्दुल गफूर का 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद बहाव है. जबकि दूसरा अभियुक्त मदनपुर पूर्वी पंचायत वार्ड 13 निवासी बलदेव पासवान का पुत्र ललन पासवान है. दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें