झापा नेपाल ने भागलपुर को हराया
इंडो-नेपाल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
-8- प्रतिनिधि, जोगबनी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशांत क्रिकेट क्लब द्वारा हाईस्कूल जोगबनी मैदान में आयोजित इंडो नेपाल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुकाबले में झापा नेपाल की टीम ने भागलपुर की टीम को सात विकेट से पराजित किया. वहीं मैच की जानकारी देते क्लब के मीडिया प्रभारी अजय उर्फ खुशबू दुबे ने बताया कि भागलपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. निर्धारित बीस ओवर में भागलपुर की टीम 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. भागलपुर की ओर से अमित चौधरी ने 30 रन व हर्षित आनंद ने 22 रन का योगदान दिया. वहीं झापा की ओर से प्रभाष ने 03 विकेट व समीर ने दो विकेट लिए. रनों का पीछा करने उतरी झापा की टीम ने अपने कप्तान अंकित के 36 गेंदों में 70 रन व सूजन के 26 रन की बदौलत 13.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. झापा के कप्तान अंकित को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए क्लब के अध्यक्ष सुशील उर्फ दारा सिंह के हाथों मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वहीं मैच में अंपायरिंग बीसीए पैनल के अंपायर अनामी शंकर व तनवीर आलम ने किया. इस मौके पर क्लब के उपाध्यक्ष दिनेश साह, प्रभात सिंह, जावेद, अमित सिंह, रंजीत झा, बद्दू, मिथिलेश झा, अंजार आदि सक्रिय भूमिका में रहे. ————- रंगोली नेपाल ने भिड़भिड़ी टीम को हराया -9-प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड के प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय बरदाहा के गंगा स्टेडियम में पर चल रहे राजेश गुप्ता मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया. जिसमें रंगेली नेपाल की टीम ने स्थानीय भिड़भिड़ी इलेवन को आठ विकेट से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया. रंगेली की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. पहले बेटिंग करते हुए भिड़भिड़ी की टीम 17 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 97 रन बनाया. जबाव मे खेलने उतरी रंगेली नेपाल की टीम ने पावर प्ले कर 06 ओवर में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. रंगेली नेपाल टीम के सोनू मंडल को मैन आफ सिरीज व उमर सहनी को मैन आफ मैच का पुरस्कार दिया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रमुख कामरुज्जमा रंगेली नेपाल के सांसद योगी मंडल, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष रमेश यादव, मुखिया प्रवेज आलम, मुखिया प्रतिनिधि अरुण मंडल, जिप प्रतिनिधि रतीश रमण, योगेंद्र विश्वास, मदन भगत, विट्टू राय, आरकेसीके एजुकेशनल एंड वेलफेयर के उज्जवल आनंद, एसएम पब्लिक स्कूल के आलोक मिश्रा, अभिषेक मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है