झापा नेपाल ने पटना को हराया
खिलाड़ियों में दिखा भारी उत्साह
3- प्रतिनिधि, जोगबनी बीसीए द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशांत क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इंडो-नेपाल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला नेपाल के झापा व पटना के बीच खेला गया. मैच की जानकारी देते हुए क्लब के मीडिया प्रभारी अजय उर्फ खुशबू दुबे ने बताया कि झापा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पटना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रन बनाया. पटना की ओर से कुंदन शर्मा 33 रन तो पंकज ने 32 रनों का योगदान दिया. वहीं झापा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकित सुबेदी ने 1.5 ओवर में 15 रन देकर 03 विकेट व आयुष न्यूपाने ने 03 विकेट लिए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी झापा की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. झापा की ओर से भूपल ने 41 68 रन वहीं अमन ने 22 रनों की पारी खेली. पटना की ओर से पंकज ने बॉलिंग करते हुए 02 विकेट लिया. झापा के भूपल को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अतिथि मो असलम के हाथों प्रदान किया गया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष सुशील उर्फ दारा सिंह, गुड्डू सिंह, राजा खान, अमित सिंह, जावेद खान, मुनिलाल यादव, मिथिलेश झा, बदरूज्जमा, जयंत, पप्पू गुप्ता, अंजर अहमद, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है