जिप अध्यक्ष ने किया यात्री शेड का उद्घाटन

अब आवागमन में नहीं होगी परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 6:27 PM
an image

फोटो:5- उद्घाटन करते जिप अध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि , जोकीहाट जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू ने सोमवार को मटियारी पंचायत अंतर्गत गोगरा चौक पर नवनिर्मित यात्री शेड का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में प्राथमिकता के आधार पर विकास योजनाओं को उतारा जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन स्थानीय जिप सदस्य वाजुद्दीन ने किया. जिप अध्यक्ष ने समारोह में उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला परिषद की सभी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर हर क्षेत्र में उतारा जा रहा है. उन्होंने मटियारी पंचायत के गोगरा चौक पर यात्री शेड निर्माण के लिए जिप सदस्य वाजुद्दीन की तारीफ की. जिप सदस्य ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. जिप सदस्य वाजुद्दीन ने बताया कि यात्री शेड 7.56 लाख रुपये की लागत से बनायी गयी है. कहा कि यहां लोगों को खासकर महिलाओं व छोटे बच्चों को आवागमन के दौरान सवारी या यात्री वाहनों के इंतजार में काफी कठिनाई होती थी. इसलिये लोगों के आग्रह पर यहां यात्री शेड बनाया गया है. मटियारी पंचायत के मुखिया कमरुजाम्मा ने कहा कि हम सब मिलकर हीं पंचायत की तरक्की कर सकते हैं. मुखिया, समिति, जिप सदस्य सभी की भागीदारी से पंचायत में विकास योजनाओं को गति मिल सकती है. वाजुद्दीन ने कहा कि यात्री शेड बनने से मटियारी, गैरकी व चीरह पंचायत के यात्रियों को खासकर विशेष सुविधा होगी. मौके पर मटियारी, गैरकी, चिरह पंचायत के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version