13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजन कार्यालय में 22 नवंबर को जॉब कैंप आयोजित

जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में आगामी 22 नवंबर शुक्रवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा.

प्रतिनिधि, अररिया. जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में आगामी 22 नवंबर शुक्रवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसमें स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सेल्स फिल्ड ऑफिसर पद पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. उक्त पद पर चयन के लिये 10वीं व 12वीं पास कोई भी अभ्यर्थी अपना आवेदन जॉब कैंप में समर्पित कर सकते हैं. आवेदन के लिये अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिये. जॉब कैंप में कंपनी के सेल्स फिल्ड ऑफिसर पद पर 50 योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. राज्य के किसी जिले के निवासी अभ्यर्थी इसके लिये आवेदन कर सकेंगे. जॉब कैंप में भाग लेने के लिये अभ्यर्थियों के लिये अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज का फोटो, निबंधन फार्म सहित शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी मूल प्रमाणपत्र की छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य होगा. जिला नियोजन पदाधिकारी के हवाले से प्राप्त जानकारी मुताबिक जॉब कैंप में भाग लेने के लिये किसी तरह का कोई शुल्क देय नहीं होगा. नियोजन की शर्त पूरी तरह नियोजन कंपनी पर निर्भर होगा. जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा व्यय देय नहीं होगा. शर्ताशर्ताें शुल्क नोट नियोजक निजी क्षेत्र के हैं. अतएव नियोजन की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार है. इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा. जिला नियोजनालय, अररिया मात्र सुविधा प्रदाता की भूमिका में है व इसके लिए किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं है. …………… पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभुकों को 78 हजार रुपये तक का अनुदान प्रतिनिधि, अररिया. विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में मुफ्त बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराने उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरूआत की गयी है. योजना का लाभ उठाकर कोई भी व्यक्ति हर महीने बिजली बिल के झंझट से मुक्त हो सकते हैं. इसके तहत सोलर रूफटॉप लगा कर अपने घर को रोशन कर किया जा सकता है. अपने घरों में सोलर लगाने पर सरकार द्वारा दी जा रही आकर्षक अनुदान का लाभ उठाया जा सकता है. योजना के लाभुक 78 हजार रुपये तक अनुदान का लाभ उठा सकते हैं. मिली जानकारी मुताबिक जिले में योजना लाभ के लिये अब तक कुल 654 विद्युत उपभोक्ताओं ने आवेदन किया है. इसमें 643 आवेदकों को योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिये विभागीय स्तर से स्वीकृति प्रदान की गयी है. जानकारी देने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल अररिया ने बताया कि एक किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल लगाने पर 30 हजार रुपये, 02 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल लगाने पर 60 हजार रुपये व 03 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी के रूप में सरकार द्वारा 78 हजार रुपये दिये जाने का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये विद्युत प्रमंडल कार्यालय अररिया, फारबिसगंज से संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें