13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोकी सुपर किंग्स ने साकिब 11 बेलवा को हराया

कप्तान नुरुल्लाह नसीम डिक्का बने मैन ऑफ द मैच

15- प्रतिनिधि, अररियाअररिया प्रीमियर लीग सीजन – 03 के एलिमिनेटर मुकाबले में जोकी सुपर किंग्स ने साकिब 11 बेलवा को 71 रनों से हराकर आगामी मैच में अपना जगह सुरक्षित किया. सर्वप्रथम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जोकी सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 158 रन बनाये. नेवल ने 26 रन, मनोवर ने 17 रन व कप्तान नुरुल्लाह नसीम डिक्का ने 38 रन देकर टीम को मजबूती प्रदान की. जबकि उत्सव गोलू ने 09 गेंदों में 24 रनों की तेज पारी खेली. साकिब इलेवन के अभिषेक मिश्रा ने 04 विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए साकिब इलेवन की टीम 15 वें ओवर में सिर्फ 87 रनों पर ही सिमट गई. उप कप्तान साकिब ने 28 रन बनाये. जोकी सुपर किंग्स के कप्तान नसीम डिक्का ने 03 ओवर में 06 रन देकर 02 मेडन ओवर के साथ 02 विकेट झटके. जबकि अनस जमाल ने 03 विकेट चटकाये. डिक्का को मैन ऑफ द मैच चुना गया. बताया गया कि शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में जोकी सुपर किंग्स का सामना इशु इलेवन से होगा. विजेता टीम का फाइनल में टिंकू इलेवन ओम नगर से सामना होगा.

———-

सीताधार से फारबिसगंज तक ट्रैक को जोड़ने का कार्य अधूरा

16- प्रतिनिधि, फारबिसगंज

फारबिसगंज सहरसा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन शुरू हो गया. फारबिसगंज से सहरसा, दरभंगा, रक्सौल, दानापुर आदि जगहों के लिए ट्रेन परिचालन शुरू हो जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. पिछले लगभग 15-16 वर्षों बाद इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन शुरू हुआ. सहरसा रेलखंड को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए फारबिसगंज के सीताधार से पहले बाइपास का निर्माण किया गया. उस वक्त सीताधार पर सहरसा रेलखंड के लिए पुल निर्माण कार्य नहीं हुआ था. बाइपास निर्माण कर जोगबनी कटिहार रेलखंड से सहरसा रेलखंड को जोड़ दिया गया. बाद में सीताधार पर रेल पुल का निर्णय कार्य किया गया. सुभाष चौक तक रेल पटरी भी बिछा दी गई है. लेकिन सुभाष चौक रेलवे गुमटी के पास पिछले कई माह से पटरी बिछाने का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है. इस रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य भी फारबिसगंज रेलवे स्टेशन तक पहुंच गयी है. सुभाष चौक पर एक ही रेलवे ट्रैक पर सहरसा- जोगबनी दोनों रेलखंड का परिचालन हो रहा है. जिस कारण हमेशा सुभाष चौक रेलवे गुमटी पर जाम की समस्त उत्पन्न होती रहती है. जोगबनी कटिहार रेलखंड पर भी इस कारण ट्रेन लेट होती रहती है. फारबिसगंज में प्लेटफार्म नंबर तीन चार पर विद्युतीकरण कार्य लगभग पूरा हो गया है. हालांकि कुछ दिन पूर्व बाइपास पर भी विद्युतीकरण कार्य होने की बात कही जा रही है. रेलवे अधिकारी इस रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने की बात कही रहे हैं. सुभाष चौक पर रेलवे ट्रैक का कार्य पूरा होने के बाद जानकार बताते हैं की इस रेलखंड पर ट्रेन की संख्या में काफी इजाफा होगा. खासकर कोसी मिथिलांचल का पूर्वोत्तर भारत से सीधा संपर्क हो जायेगा. सहरसा से चलने वाली ट्रेन के परिचालन में रेलवे को भी काफी सहूलियत होगी. स्थानीय लोगों द्वारा लगातार सहरसा से छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेन परिचालन की मांग की जा रही है. वहीं जोगबनी से सहरसा तक चलने वाली ट्रेन का विस्तार पटना तक करने की मांग लगातार हो रही है. सुभाष चौक रेलवे गुमटी पर रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य क्यूं बंद पड़ा है इस का जवाब रेलवे के स्थानीय अधिकारी को भी पता नहीं है. इस मामले को लेकर सांसद प्रदीप सिंह को रेलवे के अधिकारियों से वार्ता करनी चाहिए इस रेलखंड को पूरा करना रेलवे अधिकारियों की जिम्मेदारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें