जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस चार से सात जुलाई तक रद्द

ट्रेन रद्द हाेने से यात्री परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 7:25 PM

फारबिसगंज. भारी बरसात के कारण सिग्नल व टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम में लगातार आ रही तकनीकी खराबी आने के कारण मुख्य लाइन में ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. इस कारण जोगबनी से सिलीगुड़ी टाउन के बीच परिचालित हो रही ट्रेन संख्या 15723 -15724 एक्सप्रेस ट्रेन को आगामी 4 जुलाई से 7 जुलाई तक रद्द कर दिया गया है. इस आशय की जानकारी डीआर यूसीसी सदस्य बछराज राखेचा के द्वारा मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के आलोक में दी गई है. अब इस ट्रेन की सेवाएं आगामी 8 जुलाई से यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी. उन्होंने इन चार दिनों के लिए इस मार्ग पर यात्रा करने वालों के लिए कोई अन्य विकल्प चुने जाने का सुझाव दिया है साथ ही इस इस महत्वपूर्ण ट्रेन के बार-बार निरस्त किए जाने से यात्रियों को होने वाली परेशानी पर सवाल भी उठाए हैं.

जोगबनी-दिल्ली के बीच चलने वाली सीमांचल एक्सप्रेस के कोच संयोजन में बदलाव

फारबिसगंज.

जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल के बीच परिचालित हो रही ट्रेन नंबर 12487- 12488 सीमांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के वर्तमान कोच संरचना में परिवर्तन किया गया है. जिससे इस महत्वपूर्ण ट्रेन से स्लीपर श्रेणी का एक कोच व सामान्य श्रेणी का एक कोच हटाकर उसकी जगह द्वितीय व तृतीय श्रेणी का वातानुकूलित कोच लगाया गया है. इस प्रकार सीमांचल एक्सप्रेस की नई कोच संरचना इस प्रकार होगी द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित के 02 कोच, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के 04 कोच, एसी इकोनामिक क्लास के 02 कोच , स्लीपर क्लास के 7 कोच, जनरल कोच 5, दिव्यांग सह गार्ड यान 01 व जनरेटर कोच 01 कुल 22 कोच के साथ यह ट्रेन चलेगी. वहीं इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन का रेल यूजर्स के सदस्य बिनोद सरावगी व रेलवे कंप्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रोशन ने ट्रेन की वर्तमान संरचना में सामान्य श्रेणी का एक कोच कम किए जाने पर अफसोस जताया है. कहा है की द्वितीय वातानुकूलित के जोड़े गए एक कोच को हटाकर उसके स्थान पर दीन दयालु कोच लगाया जाय जिससे गरीब व मजदूरी करने वाले को सहूलियत हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version