जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन 15 जनवरी तक रद्द

लोगों में नाराजगी

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 7:26 PM

प्रतिनिधि, फारबिसगंज जोगबनी रेलवे स्टेशन से सिलीगुड़ी तक के लिए जब ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी व ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हुआ तो इस क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का संचार हुआ. लेकिन ट्रेन परिचालन के कुछ ही दिन के बाद लगातार उक्त ट्रेन का परिचालन कैंसिल रहने से लोगों में काफी मायूसी देखी जा रही है. बताया जाता है कि जोगबनी से सिलीगुड़ी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर आगामी 15 जनवरी 2025 तक घने कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया है. इस संदर्भ में नॉर्थ फ्रंट रेलवे के द्वारा पत्र जारी करते हुए यह जानकारी दी गई है. जिसमें बताया गया है कि आने वाले घने कोहरे को देखते हुए जोगबनी- सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15723 व 15724 को 30 दिसंबर 2024 से आगामी 15 जनवरी 2025 तक रद्द किया जाता है. मालूम हो कि इससे पहले 25 नवंबर 2024 से जोगबानी सिलीगुड़ी एक्सप्रेस रद्द थी. लेकिन एक दिन पहले ही नॉर्थ फ्रंट रेलवे के द्वारा समय सारणी में तब्दीली करते हुए ट्रेन के परिचालन का पत्र जारी किया गया था. जिसमें समय सारिणी में काफी तब्दीली की गयी थी. लेकिन एक दिन बाद ही पुनः 15 जनवरी 2025 तक ट्रेन को रद्द करने का आदेश निकाल दिया गया. इस संदर्भ मेंं बिहार डेली पैसेंजर एसोसिएशन केंद्रीय समिति के सदस्य बच्छराज राखेचा ने बताया कि जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन जब से शुरू हुई है. ज्यादातर ट्रेन रद्द हीं रहा है. जिससे यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा है. उन्होंने बताया कि 25 नवंबर 2024 से ट्रेन का परिचालन बंद था लेकिन नव वर्ष में समय परिवर्तन किया गया और एक जनवरी से ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी थी. लेकिन पुनः 15 जनवरी तक उक्त ट्रेन के रद्द कर दिए जाने से स्थानीय यात्रियों में भी काफी नाराजगी देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version