34प्रतिनिधि, जोगबनी
दैनिक अखबार के पत्रकार जोगबनी निवासी वरुण मिश्रा के 15 वर्षीय पुत्र अमन मिश्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. गुरुवार को अमन अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार था. यह दुर्घटना आईसीपी सर्विस लेन में खड़ी ट्रक में बाइक की सीधी टक्कर से हुई. वही पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया. वहीं जोगबनी में लोगो तक इस हृदय विदारक घटना की सूचना पहुंचते ही पूरा शहर शोक में डूब गया. वहीं नप अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित यादव सहित कुंदन पोद्दार, राजन तिवारी, राजनंदन यादव सहित दर्जनों लोग घटना स्थल पर पहुंच वरुण मिश्रा को सांत्वना दी. वहीं इस दुःख की घड़ी में सांत्वना देने के लिए सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पत्रकार वरुण मिश्रा को ढांढ़स बताया व घटना को हृदयविदारक बताया. सांसद ने कहा कि घटना से काफी मर्माहत हूं, वरुण जी अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक व्यावहारिक इंसान भी हैं, उनके पुत्र के निधन से सभी मर्माहत हैं, भगवान पीड़ित परिजनों को इस दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करें. शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा के नव मनोनीत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय झा, रजनी झा, जिला पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष राकेश भगत उर्फ मंटू भगत, प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ मृगेंद्र मणि सिंह, पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, कोषा अध्ययक्ष रूपेश सिंह, सचिव अमित अमन, पंकज रंजीत, अशोक झा, मेराज सिद्दीकी, चंदन कुमार लालू, फुलैंद्र मल्लिक, अमोद शर्मा, रवि भगत, चंदन कुमार लालू, मिंटू सिंह, विकास कुमार विक्की, विक्रम सिंह, अमित सिंह, दारा सिंह, अनवर राज सहित दर्जनों लोग शामिल हैं.———
प्रदेश कार्य समिति सदस्य बने अजय झा
35-प्रतिनिधि, अररिया
परशुराम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय झा को भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप में डॉ दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को मनोनयन किया. बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल गुरुवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए अररिया पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से संवाद के बीच हीं प्रदेश अध्यक्ष श्री जायसवाल ने अजय झा को माला पहना कर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप में मनोनयन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अजय झा का प्रदेश स्तरीय नेतृत्व में आने के बाद उनके अनुभव का भाजपा को लाभ मिलेगा. इस मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी अजय झा को बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है