Loading election data...

बंदोबस्त कार्यालय का सरकारी वाहन बना जुगाड़ गाड़ी

जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में एक बड़े अधिकारी की चार पहिया वाहन से एक निजी चार पहिया वाहन को खींच कर ले जाने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:13 PM

अररिया. जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में एक बड़े अधिकारी की चार पहिया वाहन से एक निजी चार पहिया वाहन को खींच कर ले जाने का मामला सामने आया है. इसमें सरकारी वाहन में पदाधिकारी का नेम प्लेट भी साफ-साफ पढ़ा जा रहा था. मामले में जानकारी मिली कि सरकारी वाहन संख्या बीआर 11 टी 9046 राजस्व व भूमि सुधार विभाग, बिहार के अधीन कार्यरत बंदोबस्त कार्यालय, अररिया के अधिकारी की वाहन है. जिसे उनका चालक चला रहा था. वहीं उक्त सरकारी वाहन से दूसरे चार पहिया वाहन संख्या बीआर 06 बीएल 3823 निजी वाहन को खींचा जा रहा था. सरकारी वाहन के चालक से पूछने पर उसने बताया कि उक्त दूसरी वाहन खराब हो गयी थी. जिसे खींच कर ले जाया जा रहा था. इस सारे वाक्या में सरकारी वाहन पर पदाधिकारी के नहीं रहने के बावजूद उनका नेम प्लेट ढका हुआ नहीं दिखा. बिहार अंडर-23 स्टेट टीम में अररिया के लाल उज्ज्वल का सेलेक्शन अररिया. अररिया जिला क्रिकेट संघ के खिलाड़ी उज्जवल कुमार को बीसीसीआइ द्वारा आयोजित सीके नायडू ट्रॉफी के लिए बिहार अंडर-23 स्टेट टीम में शामिल किया गया है. अररिया जिला क्रिकेट संघ की ओर से इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी गयी है. क्रिकेट के प्रति उज्ज्वल की कड़ी मेहनत, समर्पण व जुनून वास्तव में उनकी सफलता राज है. बताया गया कि अररिया जिला क्रिकेट संघ, अररिया के खेल प्रेमियों के लिए यह गर्व का क्षण है. जिला क्रिकेट संघ के तरफ से उज्ज्वल को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी है. उज्जवल को बधाई देने वाले में बिहार क्रिकेट संघ, पटना से जिला क्रिकेट संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रबीर कुमार विश्वास, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता व वरिष्ठ सदस्य अजय सेनगुप्ता, सत्येंद्र नाथ शरण, राजेंद्र यादव, दिलीप कुमार झा, खुर्शीद खान, नितेश झा, मुजीब , रविशंकर दास, जय प्रकाश जायसवाल, नंदन ठाकुर, मनोज बडेडीया, तनवीर आलम, विवेक प्रकाश, मनीष कुमार मन्नू, सरवन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version