21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्योति कलश रथ का किया स्वागत

कलश देखने लोगों की उमड़ी भीड़

4- प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के गायत्री शक्तिपीठ सोहंदर हाट में शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ज्योति कलश रथ यात्रा शांतिकुंज हरिद्वार से चल कर सिलीगुड़ी जोन के अंतर्गत गायत्री शक्तिपीठ सोहंदर हाट में रविवार को आगमन हुआ. रथ के साथ-साथ रघुनंदन प्रसाद व गंधर्व सिंह व हरिलाल सिंह चल रहे हैं. शक्तिपीठ से जुड़े गायत्री परिजन शिक्षक कुमार रणजीत ने बताया इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मनुष्य में देवत्व का उदय व धरती पर स्वर्ग का अवतरण है. स्वस्थ शरीर स्वच्छ मन व सभ्य समाज की संकल्पना के साथ हम बदलेंगे युग बदलेगा का उद्घोषणा इसका आधार है. ग्रामीणों व गायत्री शक्तिपीठ परिजनों द्वारा मंगलाचरण स्वस्तिवाचन के साथ ज्योति कलश की आरती उतार कर अपराह्न में जिला मुख्यालय अररिया के लिए प्रस्थान कर गयी. इस मौके पर धर्मनाथ झा, सहायक ट्रस्ट धर्मनाथ मंडल, दीपक कुमार जायसवाल, रवींद्र यादव, आनंदी यादव, शीला देवी, बिजली देवी, राजू जी आदि मौजूद थे. ——— हरिरा में उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं, लोगों को परेशानी कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिरा में दशकों से उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग पूरा नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. जानकारी देते मुखिया जयकृष्ण सिंह ने बताया कि हरिरा पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना को लेकर ग्रामीण लगातार मांग कर रहे हैं. लेकिन आश्वासन के सिवा ग्रामीणों कुछ नहीं मिला. मुखिया श्री सिंह ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र को लेकर सरकारी भूमि भी अधिग्रहित कर ली गयी है. इसके साथ ही उक्त जमीन का सीओ आलोक कुमार ने अनापत्तिकरण प्रमाण पत्र भी निर्गत कर चुका है. उसके बावजूद उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना नहीं हो सकी है. मुखिया श्री सिंह ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को सात किलोमीटर दूरी तय कर पीएचसी कुर्साकांटा जाना पड़ता है. ऐसे में सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं के परिजनों को होती है. जब देर रात प्रसव पीड़ा से परेशान गर्भवती महिलाओं को लेकर पीएचसी जाना परेशानी का सबब बनता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें