कबीर सत्संग महाधिवेशन का समापन
महाराष्ट्र व नेपाल से पहुंचे थे कबीर पंथी साधु संत
7- प्रतिनिधि, जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के कुर्सेल पंचायत अंतर्गत बलुआ गांव राधाकृष्ण मंदिर परिसर में रविवार व सोमवार को दो दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग महाधिवेशन सह कबीर लीला का आयोजन किया गया. इस महाधिवेशन का आयोजन बलुआ गांव के लोगों के द्वारा किया गया. सत्संग में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करने वाले संत शिवमुनि शास्त्री कोल्हापुर महाराष्ट्र, संत विद्यानंद जी कुर्साकांटा, प्रोफेसर दुखी नेपाल, रामप्रसाद बाबा, धर्मदेव बाबा नेपाल, मिथिलेश बाबा पुर्णिया, भजन गायिका साध्वी उर्मिला बहन, सिलीगुड़ी से साध्वी रामरती बहन आदि शामिल थे. शिवमुनि ने कहा कि सामाजिक एकता व समरसता के लिए कबीर के बताये मार्ग पर चलना होगा. कबीर ने पाखंड व दिखावा पर चोट किया है. हमें प्रत्येक प्राणियों से प्रेम करना चाहिये. सत्संग से मन के विचारों में उत्कृष्टता आती है. उच्च विचारों से समाज का विकास व मनुष्य को मोक्ष्य मिलता है. इस अवसर पर अन्य साधु संतों ने भी अपने अपने विचार रखें. इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया था. दो दिवसीय सत्संग को लेकर गांव में चहलपहल थी. संत्सग समिति द्वारा भंडारा, पेयजल की भी समुचित व्यवस्था की गई थी. मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता व श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है