महाविष्णु यज्ञ को लेकर निकाली कलश शोभायात्रा
कलशयात्रा से माहौल हुआ भक्तिमय
14-प्रतिनिधि, सिमराहा सिमराहा थाना क्षेत्र के पश्चिमी औराही पंचायत स्थित हिंगना हाट परिसर में नौ दिवसीय श्री-श्री 1008 महाविष्णु यज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में शामिल लाल, पीले वस्त्र धारण किये कुंवारी कन्याएं व महिलाएं रानी पोखर पहुंचीं. जहां पोखर का पवित्र जल कलश में भरकर औराही, चौरी टोला, नव टोली, शंकरपुर, धमदाहा आदि गांव टोले का भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचीं. जहां यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर कलश को विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्थापित किया गया. इस कलश शोभायात्रा में 3001 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं का दल शामिल थे. कलश यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों का काफिला साथ चल रहा था. कलश यात्रा को लेकर संपूर्ण गांव सहित आसपास के क्षेत्रों का वातावरण भक्तिमय बना रहा. कलश यात्रा में पूर्व विधायक पदम पराग राय वेणु, राजद नेता मंडल अविनाश आनंद, यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष रत्नेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल, मुखिया प्रतिनिधि अफताब आलम उर्फ डॉ चुन्ना, मनोज गुप्ता, दिलीप पटेल, सिंधु राज सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है