20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां लक्ष्मी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली कलश यात्रा

कलश यात्रा से माहौल हुआ भक्तिमय

फोटो-3-कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु.

प्रतिनिधि, पलासी

प्रखंड क्षेत्र के बरहकुंबा पंचायत के तरबी गांव स्थित ऐतिहासिक मां लक्ष्मी मंदिर में मां लक्ष्मी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में सैकडों की संख्या में महिलाओं व कुमारी कन्याओं ने भाग लिया. कलश यात्रा विभिन्न गांव टोला का भ्रमण करते हुए चरधरिया नदी कनकई व रतुवा नदी के संगम स्थल पर कलश में जल भरकर पुनः उक्त मार्गों का भ्रमण करते हुए पवित्र कलश को तरबी गांव स्थित मां लक्ष्मी मंदिर में स्थापित कर दिया. वहीं बाबा राजनाथ जी महाराज द्वारा हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया. समाजसेवी लाल मोहन चौपाल ने बताया कि लक्ष्मी माता की प्रतिमा राजस्थान के जयपुर से मंगाया गया है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश यादव, बालेश्वर यादव, नारायण यादव, दिलीप यादव, सतीश यादव, अरविंद यादव,मुन्ना यादव,प्रदीप यादव, विपिन यादव , कुंदन यादव आदि ग्रामीण सक्रिय थे.

निकाली गयी कलश शोभायात्रा

फोटो-4- कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु.

ताराबाड़ी.बुधवार को अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत व बटुरबाड़ी पंचायत की दर्जनों महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. बाजे-गाजे के साथ यह कलश यात्रा सभी अपने अपने गांव में ग्राम स्थान पटेगना व बाबा बरगद नाथ मंदिर बटुरबाड़ी से निकलकर पटेगना चौक शिव मंदिर से जल भर कर भलवा नदी के दोमुंहा घाट पहुंचकर कलश को विसर्जित किया. इस दौरान गगनभेदी जयकारे से क्षेत्र का वातावरण गुंजायमान होता रहा. दरअसल पिछले कुछ दिनों से सुहागिन व पुत्रवती महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाने की स्वप्न को लेकर महिलाएं कलश यात्रा निकाली. महिला बिजली देवी ने बताया कि तीन दिन ढाई गांव से भिक्षा मांगकर कलश यात्रा निकाला गया. कलशयात्रा में बाबा बरगद नाथ मंदिर टोला पलासी, डुब्बा टोला पलासी, सुढ़ी टोला पलासी, गोढ़ी टोला पटेगना आदि गांव की महिलाएं शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें