श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली कलश यात्रा
श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह का माहौल
फोटो-24- कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु. प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सोमवार को प्लस टू उच्च विद्यालय कलियागंज स्कूल मैदान से कन्याओं व महिलाओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति कलियागंज के सौजन्य से निकाली गयी. कलश यात्रा में 108 श्रद्धालुओं ने भाग लिया. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति के अध्यक्ष संत लाल साह, कोषाध्यक्ष सत्यम झा ने बताया कि कलश यात्रा कलियागंज हाई स्कूल मैदान से निकल कर चरेमना, बिलातीबाड़ी होते हुए बिजवार बकरा नदी से कलश में जल भर कर वापस हाई स्कूल पहुंच कर खत्म हुआ. कलश यात्रा में श्रद्धालु अंजनी कुमारी, गीतांजलि कुमारी, सुमन कुमारी, काजल कुमारी, निशा कुमारी, करिश्मा कुमारी, बंधन कुमारी, पूजा कुमारी, संजना कुमारी, आरती कुमारी, ज्योति कुमारी, सोनम कुमारी, अनिता कुमारी, अनारकली देवी, बेचन साह, संजय साह, ओम साह सहित अन्य शामिल थे. कमेटी के कोषाध्यक्ष सत्यम झा ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अष्टयाम सह मेला आयोजित किया जा रहा है. कलश यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने में स्थानीय थाना पुलिस बेहद सक्रिय दिखी. वहीं क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है. प्रखंड के पलासी ठाकुर टोला, सोहागपुर, मालद्वार, बरदबट्टा, बलुआ ड्योढी़, कलियागंज, मजलिसपुर सहित अन्य गांवों में भगवान श्रीकृष्ण, देवी रुक्मिणी व राधा सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर धूम-धाम से पूजा अर्चना की जा रही है. जगह-जगह मेला का आयोजन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है