10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागवत कथा को लेकर निकाली कलश यात्रा

151 महिलाओं सहित युवतियों ने लिया भाग

-8-प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड के चौरी पंचायत के ग्राम देवता महादेव चौक चौरी में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर शनिवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. यह आयोजन 08 से 14 फरवरी तक माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर किया जा रहा है. कलश शोभा यात्रा ज्ञान यज्ञ स्थल चौरी से 151 कुमारी कन्याओं व विवाहिता महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश शोभा यात्रा ज्ञान यज्ञ स्थल से होते हुए हनुमान चौक चौरी, हटिया, बरदबट्टा चौक से शिव मंदिर शिवालय बरदबट्टा पहुंचकर सभी श्रद्धालु ने कलश में जल भरकर पुनः ज्ञान यज्ञ स्थल महादेव चौक स्थित ज्ञान यज्ञ स्थल पर स्थापित कर दिया. मौके पर मुखिया कृपानंद सिंह सरदार, पूर्व मुखिया कुलानंद राम, पूर्व जीप सदस्य प्रतिनिधि अवधेश झा, जीप सदस्य अमर सिंह, राजकुमार सादा, गणेश विश्वास, नंद लाल मास्टर, जेइ संदीप कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार, गिरानंद मंडल, सुलोचना देवी, अंजुला राम, सुलोचना देवी,रूपा देवी,सीमा कुमारी, अंशु कुमारी, पार्वती कुमारी, पल्लवी कुमारी,मधु कुमारी, मुस्कान कुमारी, रिंकी कुमारी सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे. वहीं कलश शोभायात्रा में अंतरराष्ट्रीय वाचिका देवी श्वेतांबर जी ने शोभा यात्रा में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें