कल निकाली जायेगी कलश यात्रा
दूर से दूर से आयेंगे श्रद्धालु
भगवान विष्णु की भव्य प्रतिमा के साथ-साथ एक सौ प्रतिमा की गयी है स्थापित -2- प्रतिनिधि, जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के दभड़ा पंचायत वार्ड संख्या आठ में पांच फरवरी से 10 दिवसीय विष्णु यज्ञ की तैयारी को लेकर आयोजन समिति के सदस्य दिन रात तैयारी में लगे हैं. यज्ञ स्थल पर विभिन्न देवी देवताओं की आकर्षक प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है. खासकर भगवान विष्णु का विराट रूप की भव्यता देखते ही बनता है. इसके अलावा भगवान भोलेनाथ, मां दुर्गा, काली, गणेश जी, हनुमान जी सहित अधिकांश देवी देवताओं के दर्जनों मूर्तियों को स्थापित कर रंग रोगन का काम अंतिम चरण में है. यज्ञ समिति के अध्यक्ष दिलीप मंडल व मुखिया रविंद्र मंडल ने बताया कि मंगलवार को आसपास एक दर्जन गांवों की कुमारी कन्या व महिला कलश यात्रा में भाग लेंगे. इसके साथ ही चार फरवरी संध्या के बाद रामचरितमानस पाठ शुरू होगा. पांच फरवरी की देर रात मानस पाठ सम्पन्न होते ही एक दर्जन कीर्तन मंडलियों द्वारा महाअष्टयाम का शुभारंभ करेंगे. यज्ञ के संचालन के लिए एक दर्जन पंडितों को बुलाया गया है. यज्ञस्थल पर भव्य तोरण द्वार, पंडाल, रोशनी पेयजल, भंडारा का उत्तम प्रबंध किया गया है. किसी भक्त को कोई असुविधा न हो इसके लिए समिति के दर्जनों युवा यज्ञस्थल के चारों ओर तैनात रहेंगे. पूछताछ केंद्र भी बनाया गया है ताकि मेले में किसी के खोने व पाने की स्थिति में शीघ्र ऐसे लोगों को घर परिवार के सदस्यों तक हस्तगत करा सके. 10 दिवसीय कार्यक्रम का जायजा लेने सांसद प्रदीप कुमार सिंह 26 जनवरी को यज्ञस्थल का दौरा कर समिति सदस्यों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. यज्ञ के दौरान सुरक्षा के लिए जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा की निगरानी में पुलिस बल तैनात रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है