-8-प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के मजलिसपुर पंचायत के शिव दुर्गा नगर भटवार में 09 से 20 फरवरी तक आयोजित 12 दिवसीय श्री-श्री 1008 महारुद्र यज्ञ को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा पूर्व प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव, मुखिया प्रभुचंद विश्वास सहित समस्त ग्रामीणों के नेतृत्व में निकाली गयी. कलश यात्रा में 21 सौ कुमारी कन्याओं व विवाहिता ने भाग लिया. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से होते हुए भटवार, पनडुब्बी, मजलिसपुर चौक, पेट्रोल पंप से भटवार गांव स्थित शिव मंदिर शिवालय में सभी कुमारी कन्याओं व विवाहिता ने कलश में जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित किया गया. महारुद्र यज्ञ में काशी बनारस से महान पंडित मुकेश शास्त्री के अगवाई में 17 पंडित व स्थानीय 08 पंडितों ने भाग लिया. वहीं 10 फरवरी सोमवार को महा पंडित मुकेश शास्त्री के नेतृत्व में दैविक उच्चारण के साथ यज्ञ प्रारंभ किया जायेगा. जो 20 फरवरी तक आयोजित रहेगा. यज्ञ स्थल पर महा भागवत कथा प्रत्येक दिन 02 बजे दिन से संध्या 05 बजे तक भागवत कथा वाचिका देवी शिवा किशोरी वृंदावन किया जायेगा. वहीं गंगा आरती 06 बजे संध्या से 07 बजे तक आयोजित किया जायेगा. वहीं कलश यात्रा में मंदिर कमेटी के पदधारक व सदस्यगण सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है