अंतिम लीग मैच में कटिहार ने सिवान को हराया
भागलपुर के खिलाड़ी दिया मैन ऑफ द मैच
भागलपुर ने पूर्णिया को एक गोल से हराया 2a-प्रतिनिधि, अररिया तस्लीम उद्दीन मेमोरियल अंतर राज्यीय फुटबॉल चैलेंज टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में कटिहार ने सिवान को एक गोल के मुकाबले दो गोल से पराजित कर दिया. पिछले दिन शनिवार को खेले गये अंतिम लीग मैच कटिहार व सिवान के बीच खेला गया था. लेकिन दोनों टीम बराबरी पर रही. इसलिए रविवार को सुबह दस बजे से इस मैच को पुनः कराया गया. जिसमें कटिहार की टीम ने आखिरी लीग मैच जीत लिया. उसके बाद दिन के तीन बजे से पहले इस टूर्नामेंट का पहला क्वाटर फाइनल मैच खेला गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कॉन्सम ग्रुप के प्रोपराइटर समर गोयल मौजूद थे. उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने में मॉडर्न के साथी निश्चित रूप से सराहनीय कार्य कर रहे हैं. समर गायक का परिचय दोनों टीम के खिलाड़ियों से मैदान में कराया गया. मैच में उद्घोषक की भूमिका चांद आज़मी व सदरे आलम ने निभाई. मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया द्वारा नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित सीमांचल गांधी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन में क्लब के सभी साथी अहम भूमिका निभा रहे हैं. मालूम हो कि इस टूर्नामेंट के आयोजन में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम व शहर के अलग अलग प्रतिष्ठान व शैक्षणिक संस्थान सहयोग कर रहे हैं. मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सत्यन शरण, सचिव इश्तियाक आलम, जकी अख्तर अंसारी, तंजील अहमद झुन्नू , ज़कीउल हुदा, हसन रेजा, कमाले हक शमीम शादाब, शकील अंसारी, मोहतसिम जुबैरी आदि सहयोग कर रहे हैं. आज का दूसरा क्वाटर फाइनल मैच बक्सर व रायगंज के बीच खेला जायेगा. डोनेशन फॉर फुटबॉल में मैच देख रहे खिलाड़ी जमकर सहयोग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है