डीएम ने प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश फोटो:-13- निरीक्षण के क्रम में कनीय पदाधिकारियों को निर्देश देते डीएम. प्रतिनिधि, फारबिसगंज डीएम अनिल कुमार बुधवार को फारबिसगंज प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम प्रखंड व अंचल कार्यालय में स्थित आरटीपीएस कार्यालय, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के कार्यालय, अंचल कार्यालय सहित परिसर स्थित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया. बल्कि कार्यालय में और कार्यालय के बाहर काउंटर पर कार्य कराने के लिए खड़े आमलोगों से भी जानकारी ली कि वे किस कार्य के लिए आये हैं. उनकी समस्या क्या है कार्य कराने में कोई परेशानी तो नहीं होती है. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड कार्यालय के बाहरी परिसर में साफ सफाई नहीं देख कर उन्होंने मौके पर मौजूद मनरेगा पीओ सतीश कुमार सिंह सहित अन्य कनीय पदाधिकारियों को परिसर में पौधरोपण कराने व फेवर ब्लॉक लगाने व परिसर की सफाई, स्वच्छ व खूबसूरत लगे इस पर ध्यान देने का निर्देश दिया. डीएम ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद बीडीओ के कार्यालय कक्ष में प्रखंड के सभी विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण के बाद पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर डीएम ने कहा कि उन्होंने प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया है. सरकार का जो भी महत्वपूर्ण योजना चल रही है उससे संबंधित प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि समय से कार्य को पूरा करें. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से राजस्व को फोकस किया गया है. राजस्व का बहुत सारे मामले आ रहे थे और राजस्व का बहुत मामले लंबित भी थे. डीएम ने कहा कि जिला में राजस्व को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. प्रयासरत है कि एक दो माह में प्रगति आ जायेगी. इस मौके पर एसडीओ शैलजा पांडेय, डीपीआरओ मनीष कुमार, डीएसओ संजय कुमार, डीइओ अशोक कुमार डीसीएलआर अंकिता सिंह, बीडीओ संजय कुमार, सीओ चंद्रशेखर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. ——— गड्डे में डूबने से बालक की मौत सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र के डोरिया सोनापुर पंचायत के लक्ष्मीपुर स्थित वार्ड संख्या एक में चापाकल के पास बने गड्ढे में डूबने से ढाई वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना मंगलवार देर शाम की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो मोइनुद्दीन ने बताया कि मृतक बालक का नाम सैफान है. जो लक्ष्मीपुर पंचायत निवासी मो उमर का पुत्र है. उन्होंने बताया कि संध्या को खेलने के क्रम में दरवाजे पर चापाकल के पास पानी भरे गड्ढे में चले जाने से डूब गया. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग भी गमगीन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है