समाज को स्वच्छ रखना ही सच्ची देश सेवा

स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 8:28 PM
an image

स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन फोटो-12- सफाई अभियान में शिक्षक व अन्य. प्रतिनिधि, परवाहा. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत खरहट पंचायत के मध्य विद्यालय खरहट बरमोत्तरा व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गनोरी दास नारायणपुर में प्रधानाध्यापक अमर कुमार यादव , प्रधानाध्यापिका नमिता कुमारी, वरिष्ठ शिक्षिका सत्यभामा कुमारी, शिक्षक सत्यनारायण मंडल, विज्ञान शिक्षक सुशील कुमार मंडल, नेहरू युवा संगठन केंद्र के लेखापाल सुधाशु त्रिपाठी, ग्रामीण विकास संगठन युवा क्लब के अध्यक्ष अजित रंजन ने स्कूली बच्चे के साथ स्वच्छता कार्यक्रम व पौधारोपण किया. वहीं अजित रंजन ने कहा कि पड़ोस व समाज को स्वच्छ रखना ही सच्ची देश सेवा है. मौके पर नेहरू युवा केंद्र के रामकुमार झा, शोभानंद ऋषिदेव,श्याम लाल राम, नीरज कुमार, रानी कुमारी, जनक लाल सिंह,राजेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षक व स्कूली बच्चे मौजूद थे. सीबीएसई ईस्ट जोन शूटिंग प्रतियोगिता का समापन सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर बरदाहा स्थित आर्या मिशन स्कूल में पिछले चार दिनों से चल रहे सीबीएसई ईस्ट जोन शूटिंग प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी अमित रंजन उपस्थित थे. उन्होंने शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथ, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए छात्र- छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया. इस दौरान एसपी ने सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अच्छे भविष्य के निर्माण के लिए मेहनत व लगन अति आवश्यक है. यही सफलता का मूल मंत्र है. इससे पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा एसपी का बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया. यह शूटिंग प्रतियोगिता विद्यालय के शूटिंग रेंज में 20 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित की गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए आर्या मिशन स्कूल के निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि बिहार में इस तरह की पहली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है. उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक,अन्य स्कूलों से आए कोचों को सफल आयोजन में सहयोग के लिए बधाई दी. निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न राज्यों के कई विद्यालयों के लड़के व लड़कियां इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे. जिसमें 14 वर्ष, 17 वर्ष व 19 वर्ष के तीन केटेगरी की प्रतियोगिता हुई. उन्होंने कहा कि सीबीएसई के तहत इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है. निदेशक ने बताया कि इस शूटिंग प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर प्राचार्य सुब्रित मित्रा, कोच सुशांत कुमार यादव, पीटी शिक्षक संजय भगत सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version