16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवटिया कटिहार ने चनाबाड़ी पूर्णिया को हराया

मैदान पर उमड़ी खेल प्रेमियों की भीड़

फोटो-1-,विनर कप के साथ कटिहार के खिलाड़ी प्रतिनिधि, अररिया अररिया प्रखंड के चातर पंचायत स्थित संथाल समाज स्पोर्ट्स क्लब लहटोरा में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सोमवार की शाम एक संघर्षपूर्ण मैच में केवटिया कटिहार की टीम ने चनाबाड़ी पूर्णिया को दो गोल से पराजित कर शील्ड पर कब्जा कर लिया. दो दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में पूर्णिया प्रमंडल के चार जिला अररिया, पूर्णिया, कटिहार व किशनगंज की कुल 16 टीम शामिल हुई फाइनल मैच में खेल के अंतिम क्षण में लगातार दो गोल कर कटिहार ने ये फाइनल मैच जीत लिया. इस मैच के विनर टीम कटिहार को कमेटी के द्वारा विनर कप व 10 हजार रुपये नकद राशि इनाम में दिया. वहीं मैच के रनर टीम पूर्णिया को कप व सात हजार नकद राशि दी गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद पप्पू यादव व विधायक शाहनवाज आलम को आना था. जो किसी कारण से नहीं आ सके. जिससे लोगों में निराशा दिखी. मैच में अतिथि के रूप में एससी-एसटी थानाध्यक्ष पवन पासवान, धामा के मुखिया मिनातुल्लाह रहमानी व अलाउद्दीन खां शामिल हुए. इस फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल संचालन में सामाजिक कार्यकर्ता मो इनायत हुसैन, इश्तियाक आलम, ओम प्रकाश, तस्लीम उद्दीन, राम रतन सिंह, बाबू मरांडी, बबलू मरांडी, अजय मंडल, शम्स तबरेज, गजेंद्र सोरेन, मंद किशोर, बैजनाथ टुड्डू, हबीबुर रहमान ने अहम भूमिका निभाई. ——— रोगों से बचने के लिए साफ-सफाई जरूरी 17 सितंबर से दो अक्तूबर गांधी जयंती तक मनाया जायेगा स्वच्छता पखवारा फोटो-2-स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते प्रमुख व बीडीओ. प्रतिनिधि, अररिया जिला के सभी नौ प्रखंडों में 17 सितंबर से 02 अक्तूबर गांधी जयंती तक स्वच्छता पखवारा मनाया जायेगा. इस क्रम में मंगलवार को अररिया सदर प्रखंड परिसर से स्वच्छता जागरूकता रथ को प्रखंड प्रमुख अब्दुल हन्नान, बीडीओ अभिजीत कुमार व स्वच्छता के प्रखंड समन्वयक सुभाष गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर बीडीओ ने बताया की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा की केवल अपना घर ही नहीं बल्कि अपने आस पड़ोस में भी सफाई का ध्यान रखें.प्रखंड प्रमुख अब्दुल हन्नान ने लोगों से सफाई पर ध्यान देने की अपील की. जानकारी देते हुए स्वच्छता समन्वयक सुभाष गुप्ता ने बताया की कुल आठ कलाकार की टीम हर प्रखंड के पांच पांच जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम करेगी, जिसमे मुख्य रूप से जल जीवन हरियाली प्लास्टिक बैंड ,खुले में शौच से मुक्त,हरा डब्बा पीला डब्बा, गिला कचरा आदि के प्रति जागरूक करेगी. टीम में कला जत्था के टीम लीडर मिथिलेश कुमार, दिल खुश कुमार, शिवम कुमार, दुर्बल राम, ललिता कुमारी, डोली कुमारी, संतोषी कुमारी आदि कलाकार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें