12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत नाबालिग लड़की बरामद

पिता ने दर्ज कराया था मामला

नरपतगंज. नरपतगंज पुलिस ने भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर उत्तरी से एक नाबालिग छात्रा को बरामद कर थाना लाया. मालूम हो कि नरपतगंज थाना क्षेत्र की एक 17 वर्षीय छात्रा एक सप्ताह पूर्व गायब हो गयी थी. घटना को लेकर पिता ने नरपतगंज थाना में पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए मुन्ना यादव सहित तीन लोगों को नामजद बनाया था. आवेदन मिलने के बाद नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में अनुसंधानकर्ता एएसआइ सुनील कुमार के नेतृत्व में जगह-जगह छापेमारी की. इसी क्रम में नरपतगंज पुलिस को सूचना मिली की छात्रा भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में है. सूचना मिलते ही नरपतगंज थाना के एएसआइ सुनील कुमार, एसआइ रूपा कुमारी सहित महिला व पुलिस सशस्त्र बल के साथ रघुनाथपुर वार्ड संख्या 14 में मुन्ना यादव के घर पर छापामारी करते हुए अपहृत नाबालिग छात्रा को बरामद कर नरपतगंज थाना लाया.

———–

पांच एकड़ धान फसल में लगाई आग

16-नरपतगंज. नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या दो साहेबगंज गांव में आपसी रंजिश को लेकर असामाजिक तत्वों ने गुरुवार को पांच एकड़ धान की फसल में आग लगा दी. अग्निशामक दल ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक धान की फसल जल गयी. घटना के बाद पीड़ित नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड दो निवासी नारायण ठाकुर ने नरपतगंज थाना में आवेदन देकर सामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पीड़ित नारायण ठाकुर ने बताया कि साहेबगंज स्कूल के बगल में 05 एकड़ खेत में धान की फसल कटाई कर रखी थी. इसी बीच आपसी रंजिश को लेकर धान के फसल में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले में छानबीन किया जा रहा है. जल्द ही कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें