शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण
पांच लोगों को बनाया आरोपित
सिकटी. बरदाहा थाना क्षेत्र के बरदाहा वार्ड संख्या 11 से गत पांच दिसंबर को शादी की नियत से बहला फुसला कर किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहृत किशोरी के पिता के आवेदन पर रविवार को बरदाहा थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 124/24 दर्ज करायी गयी है. जिसमें पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. बरदाहा से अपहृत किशोरी के पिता ने थाना में दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री पांच दिसंबर को घर से किसी काम से बाहर गयी थी. लेकिन देर तक घर वापस नहीं आयी. खोजबीन शुरू की गयी. लेकिन पुत्री का कुछ पता नहीं चला. बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से हमलोगों को पता चला कि रानीगंज थाना क्षेत्र के खरहट मंडल टोला निवासी अमित मंडल पिता कमलानंद मंडल ने मेरी बेटी की शादी की नियत से बहला फुसला अपहरण कर लिया है. जानकारी पर जब हमलोग रानीगंज थाना क्षेत्र के खरहट मंडल टोला पहुंचे तो कमलानंद मंडल, ब्रह्मानंद मंडल, मंजीत मंडल, ज्ञान प्रकाश मंडल ने कहा कि अमित मंडल ने तुम्हारी बेटी से शादी कर ली है. हमलोगों को गाली-गलौज कर भगा दिया. खोजबीन व पंचायत करने के कारण थाना में सूचना देने की बात भी कही गयी है. बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य ने बताया कि लड़की के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अपहृता की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है