बाल मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापिका व प्राथमिक विद्यालय पोखर बस्ती की प्रधान शिक्षिका निलंबित

जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्थलीय जांचोपरांत उनके निर्देश पर डीपीओ स्थापना ने किया निलंबित

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 8:08 PM

-जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्थलीय जांचोपरांत उनके निर्देश पर डीपीओ स्थापना ने किया निलंबित फारबिसगंज . जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया के द्वारा बाल मध्य विद्यालय व उसी परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय पोखर बस्ती का स्थलीय जांच के बाद दिये गए निर्देश के आलोक में डीपीओ स्थापना के द्वारा बाल मध्य विद्यालय फारबिसगंज की प्रधानाध्यापिका प्रतिभा सिन्हा को व प्राथमिक विद्यालय पोखर बस्ती की प्रधान शिक्षिका जाहिदा को निलंबित कर दिया है. डीपीओ के कार्यालय आदेश ज्ञापांक 1285 दिनांक 01 जुलाई 2024 में कहा गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया के द्वारा बाल मध्य विद्यालय फारबिसगंज के स्थलीय जांचोपरांत ज्ञापांक 1237 दिनांक 01 जुलाई 2024 के द्वारा दिये गए आदेश के आलोक में विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा समय से चेतना सत्र, वर्ग- कक्षा आदि संचालित नहीं रहने, अध्यापन व विद्यालय संचालन में अभिरुचि नहीं रहने विद्यालय विकास से संबंधित रोकड़ पंजी एमडीएम पंजी, रोकड पंजी सहित अन्य पंजी विद्यालय में उपलब्ध नही रहने, श्यामपट काला नहीं रहने व विद्यालय में गंदगी भरे रहने के कारणों से प्रधानाध्यापिका प्रतिभा सिन्हा को निलंबित करते हुए नरपतगंज प्रखंड संसाधन केंद्र मुख्यालय बनाया गया है. यही नहीं इसी प्रकार डीपीओ स्थापना ने अपने कार्यालय के ज्ञापांक 1287 दिनांक 01 जुलाई 2024 के माध्यम से अपने कार्यालय आदेश में भी कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा प्राथमिक विद्यालय पोखर बस्ती फारबिसगंज का स्थलीय जांचोपरांत ज्ञापांक 1238 दिनांक 01 जुलाई 2024 द्वारा दिये गए आदेश के आलोक में विद्यालय के प्रधान शिक्षिका के द्वारा वर्ग संचालन व चेतना सत्र समय से संचालित नहीं रहने, अध्यापन व विद्यालय संचालन में अभिरुचि नही लेने एमडीएम पंजी विद्यालय नही रहने,नामांकन पंजी अभिप्रमाणित नही रहने विद्यालय विकास से संबंधित रोकड़ पंजी एमडीएम पंजी, रोकड पंजी सहित अन्य पंजी विद्यालय में उपलब्ध नही रहने,श्यामपट काला नही रहने व विद्यालय में गंदगी भरे रहने के कारणों से विद्यालय की प्रधान शिक्षिका की निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र अररिया निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version