राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 279 छात्रों की उपस्थिति में दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

क्षारंभ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:30 PM

अररिया

जिला मुख्यालय के पूर्णिया-अररिया नेशनल हाइवे 57 पर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अररिया के सेमिनार हॉल में मंगलवार 03 सितंबर को 11 बजे से 01 बजे तक दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित कर सफलतापूर्वक मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य इ अभिजीत कुमार ने की. वहीं कार्यक्रम का संचालन प्रो अरुण कुमार ने किया. बताया गया कि 279 छात्रों की उपस्थिति में प्रभारी प्राचार्य इ अभिजीत कुमार ने नियमितता व निष्ठा की छात्र जीवन में महत्ता पर प्रकाश डाला व अपने ओज गुण संपन्न वक्तव्य में छात्रों को सफलता की ओर अग्रसर होने की राह दिखायी गयी. मौके पर डॉ परमेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ टिंकु अली, प्रो अनिल कुमार राम व प्रो राधा रमण सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version