कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुआड़ी के वार्ड संख्या नौ के ग्रामीणों के घर आंगन में करीब एक पखवारे से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. स्थानीय लोग जलजमाव से परेशान हैं. इससे आक्रोशित लोगों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि विगत एक पखवारे से घर आंगन में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. घर-आंगन में जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष बरसात का मौसम आते ही ग्रामीणों को जलजमाव की समस्या से रूबरू होना पड़ता है. बरसात का मौसम आते ही पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति विकराल रूप ले लेती है. इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी दी गयी है. लेकिन स्थिति यथावत बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि जलजमाव के कारण विषैले जीव-जंतु का आतंक बना हुआ है. खासकर घर के छोटे बच्चों को संभालना लोगों के लिये मुश्किल खड़ी कर रहा है. ग्रामीण ब्रह्मदेव पासवान, रामप्रसाद पासवान, राजेश पासवान, सूर्यानंद पासवान, रिंकू पासवान, मुन्ना पासवान, साहदुर पासवान, बहादुर, बिशन लाल पासवान, डोमाय पासवान, उपेंद्र पासवान, कृत्यानंद पासवान, अंतलाल साह, भुवनेश्वर सिंह, बिरेंद्र सिंह, संजय चौहान, अभिषेक चौहान, शांति देवी, रेखा देवी, रिशाली देवी, मोना देवी, धनशरिया देवी, अनीता देवी, फूलो देवी सहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी से मामले में संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों को जलजमाव की समस्या से स्थायी निजात दिलाने की मांग की है. आक्रोशित ग्रामीणों ने कुआड़ी थाना में लिखित आवेदन के सीओ को भी इस संबंध में जानकारी दिये जाने की बात कही. सीओ आलोक कुमार ने कहा कि जलजमाव की समस्या की जानकारी मिली है. पानी निकासी को लेकर संबंधित मुखिया से संपर्क कर कुआड़ी थाना को सूचना देते हुए जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान तलाशा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है