-5- प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज थाना क्षेत्र के पहुंसरा गांव में शुक्रवार की देर रात्रि ऑटो पलटने से एक मजदूर की मौत हो गयी. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का कुछ पता नहीं चल सका है. मृतक मजदूर रानीगंज थाना क्षेत्र के कुपाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी संजय यादव (45) पिता सेवन यादव था. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि एक ऑटो से कुछ मजदूर मजदूरी करके अपने घर कुपाड़ी जा रहे थे. इसी दौरान पहुंसरा व नढ़की गांव के बीच पुल के समीप ऑटो पलट गया. स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस व अस्पताल फोन कर एबुलेंस मंगवाया गया. इसके बाद कुछ घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जबकि संजय यादव की मौत मौके पर ही गयी. मौत होने से कई घायल मजदूर मौके से भाग गये. जिनका पता नहीं चल सका है. इधर मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है