मकान प्लास्टर कर रहे मजदूर की करेंट लगने से मौत, सड़क जाम

मकान पर लगाया लापरवाही का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 7:08 PM

फोटो-6-महलगांव के बलुवा चौक पीडब्ल्यूडी सड़क को जाम करते आक्रोशित लोग. प्रतिनिधि, जोकीहाटमहलगांव थाना क्षेत्र के कुर्सेल पंचायत बलुवा चौक वार्ड संख्या 11 में शुक्रवार को भवन के छत का काम कर रहे मजदूर की 11 हजार वोल्ट बिजली का झटका लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने जोकीहाट बलुवा पीडब्ल्यूडी सड़क पर आगजनी कर रोड को जाम कर दिया. ग्रामीण दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते ही महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार के निर्देश पर पुलिस अधिकारी बलुवा चौक पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया. मृत मजदूर का नाम शंकर रजक, पिता दरपलाल रजक, उम्र 45 वर्ष, ग्राम बलुवा, थाना महलगांव का निवासी था. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रही है. लेकिन किसी ने अबतक आवेदन नहीं दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि जिस भवन का शंकर सहित अन्य मजदूर प्लास्टर कर रहे थे वह घर शोएब नामक कपड़ा व्यवसायी की है. लोगों का कहना है कि भवन निर्माण कराने वाले व्यक्ति को जोखिम भरे काम में मजदूर को नहीं लगाना चाहिए. जब उन्हें जानकारी थी कि उनके मकान के ऊपर से 11 हजार वोल्ट बिजली का तार गुजरा है तो दो मंजिल नहीं बनना चाहिए. ग्रामीणों ने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि लेबर व मिस्त्री भवन निर्माण कार्य नहीं करना चाहते थे. लेकिन भवन निर्माण करा रहे घर के मालिक ने कहा कि बगल से प्लास्टर कर लो कुछ नहीं होगा. परिजन घर मालिक की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक शव पड़ा था और ग्रामीण पंचायत कर रहे थे.

आंगनबाड़ी सेविका के खिलाफ किया प्रदर्शन

फोटो-7- प्रदर्शन करते महिलाएं.

प्रतिनिधि, परवाहा

रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के कोशकापुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या नौ में आंगनबाड़ी सेविका की कार्यशैली से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल लाभुकों में गीता देवी,आशा देवी,अनिला देवी, गुड़िया देवी, प्रीति कुमारी, पिंकी देवी, रीता देवी, अंजली देवी, सीमा देवी, सरिता देवी, सदानंद ऋषिदेव आदि ने बताया कि हमलोगों का वार्ड संख्या नौ की आंगनबाड़ी सेविका जिसका केंद्र दीना भद्री स्थान महादलित टोला में है. वह अपनी मर्जी से केंद्र का संचालन अपने दरवाजे पर करती है. केंद्र का अपने दरवाजे पर संचालन करने के कारण वह अपनी मनमानी करती है. साथ ही तीन माह तक लगातार लाभार्थियों को पोषाहार नहीं दिया. अक्तूबर माह में जब पोषाहार दिया जा रहा था तो पोषाहार का मात्रा काफी कम था. जब हमलोग कम पोषाहार देने का विरोध किया तो हमलोगों को कहा पोषाहार लेना है तो लो नहीं तो जहां जाना है जाओ. प्रदर्शनकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्र की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इधर वार्ड सदस्य अंजू देवी ने बताया कि सेविका ने तीन माह से लाभार्थियों को पोषाहार नहीं दिया है. इस माह जब पोषाहार दिया भी जा रहा था तो मात्रा काफी कम दिया जा रहा था. जिस कारण पोषाहार लेने का ग्रामीणों ने विरोध किया. वहीं वार्ड सदस्य ने दर्जनों लाभार्थियों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन शुक्रवार को बीडीओ रानीगंज को देकर कार्रवाई की मांग किया है. वहीं बीडीओ रीतम कुमार चौहान ने बताया कि आवेदन मिला है. शनिवार को जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version